1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सींकिया मॉडलों पर रोक

२१ मार्च २०१२

छरहरा होना ग्लैमर की दुनिया की बहुत बड़ी जरूरत है. दुबली पतली युवतियों के लिए मॉडलिंग में अच्छा चांस रहता है. साइज जीरो की बड़ी चर्चा है. लेकिन इस्राएल सरकार ने जरूरत से ज्यादा दुबली युवतियों की मॉडलिंग पर रोक लगा दी है.

https://p.dw.com/p/14OWF
तस्वीर: dapd

और यही नियम पुरुषों पर भी लागू कर दिया गया है. यानी बहुत दुबले युवकों को भी विज्ञापन में काम नहीं करने दिया जाएगा.

इस्राएल में पहली बार इतने कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं. फैशन इंडस्ट्री में बेहद दुबली मॉडल को आदर्श माने जाने से कई तरह की समस्याएं होने लगी हैं. वजन घटाने के लिए खाने से परहेज करने वाली मॉडलों की सेहत बुरी तरह खराब होने लगती है. आम तौर पर इस फैसले को अच्छा माना जा रहा है और लोगों को कहना है कि इससे तंदुरुस्त मॉडलों को काम मिल सकेगा. साथ ही दुबली युवतियों में भी सही वजन और स्वस्थ शरीर के प्रति जागरूकता आएगी.

Fashion Week 2011 Escada Sport
तस्वीर: dapd

खाने पीने पर सुझाव देने वाले डायटीशियन लिड गिलहर के अनुसार, "हमें इस भ्रम को तोड़ना होगा कि मॉडल दुबली ही अच्छी होती हैं."

पहले मेडिकल रिपोर्ट

कानून के अनुसार किसी मॉडल को शूटिंग के पहले मेडिकल रिपोर्ट देनी होगी. रिपोर्ट तीन माह से पुरानी नहीं होनी चाहिए. इस्राएल में दिखाए जाने वाले विज्ञापन के लिए मॉ़डल को यह रिपोर्ट भी देना होगी कि वे विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुसार फिट हैं और कुपोषण का शिकार नहीं हैं. यह कानून इस्राएल में बेचे जाने वाले विदेशी उत्पाद के मॉडल पर लागू नहीं होगा.

30 वर्ष से इस्राएल के टॉप मॉडल के एजेंट रहे एडी बारकन के अनुसार आज कल की युवतियां मॉडलों की तरह दुबली दिखने के लिए संघर्ष करती हैं क्योंकि फैशन इंडस्ट्री में उन्हें आकर्षक माना जाता है. पर वे मृत लड़कियों की तरह नजर आती है.

Paris Fashion week Model
तस्वीर: dapd

उधर आलोचकों का कहना है कि हमें मॉडल की सेहत पर ध्यान देना चाहिए न कि वजन पर. कई मॉडल कुदरती रूप से बेहद दुबली होती हैं.

शीर्ष इस्राएली मॉडल एडी न्यूमान के अनुसार नए कानून को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 18.3 ही है. यह सरकारी मानक 18.5 से कम है. वे पूरा खाना खाती हैं और स्वस्थ्य हैं. वे कहती हैं इस कानून को स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए न कि वजन पर.

क्या है बीएमआई

शरीर के वजन (किलोग्राम में) को लंबाई (मीटर में) के वर्ग से भाग देने पर जो संख्या आती है, उसे बीएमआई कहते हैं. यानी अगर किसी व्यक्ति की लंबाई दो मीटर है और उसका वजन 80 किलो है, तो उसका बीएमआई 80/4 यानी 20 हुआ. अंतरराष्ट्रीय मानकों में 18.5 से 25 के बीच होता है. अगर बीएमआई 30 से ज्यादा हो जाए, तो यह मोटापा की श्रेणी में जाएगा और अगर 18.5 से कम हुआ तो जरूरत से ज्यादा दुबलेपन में.

इस्राएली विधायक अडाटो के अनुसार केवल पांच प्रतिशत महिलाओं का बीएमआई प्राकृतिक रूप से 18.5 प्रतिशत से कम पाया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारा यह कदम कुछ मॉडल को दुख पहुंचाएगा. लेकिन दूसरों को इससे फायदा होगा.

रिपोर्टः एपी/जे व्यास

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें