1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीपी ठाकुर को मनाने की कोशिशें जारी

९ अक्टूबर २०१०

बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सीपी ठाकुर को मनाने की कोशिश जारी हैं. बीजेपी नेता तो उनसे पद पर बने रहने की अपील कर ही रहे हैं, सहयोगी जेडीयू के मुखिया शरद यादव भी उनसे फैसला बदलने को कह रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PZvN
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैनतस्वीर: UNI

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पार्टी को चिंता है कि प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने से मतदाताओं में गलत संदेश जा सकता है. शुक्रवार को सीपी ठाकुर ने बताया, "बातचीत चल रही है. कई नेता आज मुझ से मिले हैं. इनमें शरद जी भी शामिल हैं."

ठाकुर ने संकेत दिया है कि जिन मुद्दों के आधार पर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को अपना इस्तीफा भेजा, अगर वे हल हो जाते हैं तो इस्तीफे पर फिर से विचार किया जा सकता है. ठाकुर के मताबिक, "मुझे सकारात्मक नतीजों की उम्मीद है."

सीपी ठाकुर ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया. बताया जाता है कि वह दीघा विधानसभा सीट सहयोगी जेडीयू को दिए जाने के खिलाफ हैं. ठाकुर से मिलने से पहले शरद यादव ने ठाकुर के इस्तीफे को "आश्चर्यजनक" बताया. उन्होंने कहा, "वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और निश्चित तौर पर हम उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए राजी करेंगे."

बताया जाता है कि ठाकुर बंकीपुर सीट से अपने बेटे विवेक को चुनाव लड़ाना चाहते थे. लेकिन सीटों की साझेदारी के तहत उनकी अपनी दीघा सीट जेडीयू के हिस्से आ गई. वहीं बीजेपी ने बंकीपुर सीट से मौजूदा विधायक नितिन नवीन को चुनाव में उतारने का फैसला कर लिया.

उधर बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राज्य पार्टी मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, विधायक नितिन नवीन और कुछ अन्य नेताओं ने भी सीपी ठाकुर से मुलाकात की है और उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने को कहा है. ठाकुर के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चौबे ने कहा, हमें ठाकुर को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाना ही होगा. पार्टी किसी की बपौती नहीं है. जिस आदमी की वजह से वह ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुए हैं, उसके साथ ठीक से निपटा जाना चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें