सुतिल और लुक्स का झगड़ा अब अदालत में
१३ जनवरी २०१२म्यूनिख की अदालत ने इस खबर की पुष्टि की है कि सुतिल के खिलाफ मुकदमा चलेगा. सुनवाई के लिए जनवरी में दो दिन तय किए गए हैं. जर्मन अखबार की वेबसाइट एफएजेड. नेट के अनुसार सरकारी वकील ने एक साल की निलंबित सजा देने की दरख्वास्त की थी. सुतिल ने पिछले साल शंघाई के एक डिस्कोथेक में लक्जेमबर्ग के एक व्यापारी एरिक लुक्स को एक गिलास से घायल कर दिया था. आठ हफ्ते बाद लुक्स ने बवेरिया के ग्रेफलिंग शहर के सुतिल के खिलाफ इस मामले को लेकर म्यूनिख में एफआईआर दर्ज कराया. फॉर्मूला वन ड्राइवर ने बार बार कहा है कि उनका लोटस रेनॉ टीम के सह मालिक लुक्स को घायल करने कोई इरादा नहीं था.
सरकारी वकील ने मुकदमे पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सुतिल के मैनेजर मानफ्रेड जिम्मरमन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि सुनवाई से सच्चाई सामने आ जाएगी." एफएजेड. नेट के अनुसार अभियोजन पक्ष ने फिलहाल सुतिल के लिए सिर्फ गिरफ्तारी वारंट की मांग की है. वे अपना अपराध मानने और सजा पर राजी होने से इंकार कर रहे हैं, इसलिए अदालत ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है.
यह मामला उनके लिए बुरे वक्त में आया है. अब तक किंग फिशर प्रमुख विजय माल्या की फोर्स इंडिया टीम के लिए फॉर्मूला वन टीम में रेस लगाते रहे सुतिल इस समय किसी टीम के साथ जुड़े हुए नहीं हैं. 29 वर्षीय सुतिल का फोर्स इंडिया के साथ करार 2011 में पूरा हो गया है और इस समय वे अपने लिए कॉकपिट की तलाश कर रहे हैं ताकि अगले सीजन में फॉर्मूला वन की रेस में बने रह सकें. फोर्स इंडिया में उनकी जगह पर टेस्ट ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग को ले लिया गया है.
यह घटना 17 अप्रैल को चीन ग्रां प्री के दौरान हुई. सुतिल अपने साथी लुइस हैमिल्टन के साथ शंघाई ग्रां प्री में उनकी जीत की खुशी मना रहे थे. पार्टी में सुतिल और लुक्स में झगड़ा हो गया. सुतिल का कहना है कि वे अपने गिलास का तरल लुक्स के चेहरे पर फेंकना चाहते थे. लेकिन गिलास टूट गया और कांच के टुकड़े से लुक्स को गले के पास चोट लग गई. घाव इतना गहरा था कि उसे सिलना पड़ा.
इस घटना के बाद दोनों पक्ष अदालत के बाहर विवाद को सुलझाने में विफल रहे. उसके बाद लक्जेमबुर्ग के कारोबारी ने एफआईआर दर्ज करा दिया. अब अदालत में गवाह घटना के समय की स्थिति को साफ करने में मदद देंगे. लुइस हैमिल्टन को भी गवाही के लिए बुलाए जाने की संभावना है.
रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा
संपादन: एन रंजन