1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सूनामी ने हजारों पंछियों की भी जान ली

१६ मार्च २०११

जापान में बीते शुक्रवार को आए भूकंप में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. यह त्रासदी बेशक बहुत बड़ी और गंभीर है. लेकिन इसके पीछे एक और त्रासदी भी है जो दिखाई भले न दे, इससे कम गंभीर नहीं है.

https://p.dw.com/p/10ZhE
तस्वीर: AP

जापान में पिछले हफ्ते आए भूकंप ने जो सूनामी पैदा की, उसने हजारों पक्षियों की जान ले ली. अमेरिका में संघीय वन्य जीवन अधिकारियों ने कहा है कि सूनामी में हजारों समुद्री पक्षी भी मारे गए. इनमें से ज्यादा पंछियों की मौत अमेरिका के हवाई द्वीप के आसपास हुई.

हवाई और प्रशांत महासागर के द्वीपों में नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज संगठन के प्रोजेक्ट लीडर बैरी डबल्यू स्टीगलित्स बताते हैं कि हजारों की तादाद में लेसन अल्बाट्रोस मारे गए. मरने वाले पक्षियों में वयस्क और किशोर पंछियों की संख्या एक हजार से ज्यादा है लेकिन सबसे ज्यादा मौतें चूजों की हुईं.

स्टीगलित्स ने बताया कि इन पंछियों की मौत डूबने या मलबे के नीचे दब जाने से हुई.

शुक्रवार को आई सूनामी ने मिडवे अटॉल नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज नामक एक पार्क के 60 फीसदी हिस्से का सफाया कर दिया. ईस्टर्न आईलैंड में बना यह पार्क 370 एकड़ में फैला है.

ईस्टर्न आईलैंड से करीब चार गुना बड़ा एक द्वीप सैंड आईलैंड भी सूनामी की चपेट में आया. वहां के 20 फीसदी हिस्से को समुद्री लहरों ने अपना शिकार बनाया और हजारों पक्षी इसकी भेंट चढ़ गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें