1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स स्कैंडल: बर्लुस्कोनी ने आरोपों को घिनौना बताया

१० फ़रवरी २०११

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा चलाए जाने की अभियोजन पक्ष की अपील को घिनौना बताया है. बर्लुस्कोनी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे देकर एक नाबालिग नाइटक्लब डांसर के साथ सेक्स किया.

https://p.dw.com/p/10Epv
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सिल्वियो बर्लुस्कोनी का कहना है कि उनके खिलाफ ऐसे आरोप लगाकर उन्हें पद से हटाने की कोशिशें की जा रही है. बर्लुस्कोनी ने करीमा एल महरूग के साथ सेक्स करने से इंकार किया है. जिस समय का यह वाकया है उस समय करीमा की उम्र 17 साल थी. बर्लुस्कोनी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिस हिरासत से करीमा को रिहा कराने में अपने पद का गलत इस्तेमाल किया. करीमा को एक अन्य आरोप में हिरासत में लिया गया था.

Flash-Galerie Berlusconis Skandale Frauen Party
बर्लूस्कोनी के संबंधों की चर्चातस्वीर: picture alliance/dpa

मैजिस्ट्रेट को अब बर्लुस्कोनी के खिलाफ सबूतों को देखकर यह तय करना है कि उनके खिलाफ मुकदमा शुरू किया जाए या नहीं. अगर बर्लुस्कोनी को दोषी पाया जाता है तो उन्हें 15 साल की कैद हो सकती है. रोम में पत्रकारों से बातचीत में बर्लुस्कोनी ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और अभियोजन पक्ष उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाने की कोशिश में हैं. बर्लुस्कोनी के मुताबिक देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है और दुष्प्रचार किया जा रहा है.

इतालवी प्रधानमंत्री अपने राजनीतिक जीवन की सबसे मुश्किल चुनौती का सामना कर रहे हैं. कानूनी पचड़ों में बर्लुस्कोनी का फंसना नई बात नहीं है लेकिन इस बार मामला अलग है. यह शायद पहली बार हुआ है जब बर्लुस्कोनी अपने व्यवसायिक डील की वजह से नहीं बल्कि निजी आचरण की वजह से न्यायिक कार्रवाई की जद में आ रहे हैं. इस केस के बाद बर्लुस्कोनी के लिए प्रधानमंत्री पद पर बने रहना मुश्किल हो सकता है.

इस स्कैंडल को चटखारे लेकर मीडिया माध्यमों में छापा और प्रसारित किया जा रहा है. बर्लुस्कोनी के बंगले पर होनी वाली शाही पार्टियों के लंबे चौड़े विवरण अखबार के पहले पन्नों पर कई दिनों तक छाए रहे. इसके बावजूद जनमत सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि स्कैंडल के बावजूद बर्लुस्कोनी की छवि को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और उनके समर्थक मजबूती से उनके साथ खड़े हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें