1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"सेरा पैलिन का गुप्त फेसबुक अकाउंट है"

२४ फ़रवरी २०११

सेरा पैलिन अगले महीने भारत जा रही हैं. उन्हें इंडिया टुडे एन्क्लेव में भाषण देना है. अक्सर विवादों में रहने वालीं पैलिन दिल्ली जाने से पहले एक और नए विवाद में उलझ गई हैं.

https://p.dw.com/p/10OZq
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

हाल ही में आई एक किताब में दावा किया गया है कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं सेरा पैलिन का एक गुप्त फेसबुक अकाउंट है जिसके जरिए वह अपनी बेटी ब्रिस्टल के प्रोफाइल पेज पर टिप्पणियां करती हैं.

जिस किताब ने यह खुलासा किया है उसका नाम है - ब्लाइंड एलिजिएंस टु सेरा पैलिनः अ मेमॉयर ऑफ अवर टूमल्चुअस ईयर्स. ब्रिटेन के अखबार डेली मेल के मुताबिक यह किताब पैलिन के पूर्व सहयोगी फ्रैंक बेली ने लिखा है और यह अभी छपी नहीं है.

Republikaner USA Wahlkampf Sarah Palin Flash-Galerie
तस्वीर: APImages

इस किताब में कहा गया है कि 47 वर्षीय ग्लैमरस राजनेता सेरा पैलिन का यह गुप्त फेसबुक अकाउंट लाउ सेरा के नाम से है. लाउजी अलास्का की पूर्व गवर्नर पैलिन का बीच का नाम है.

किताब दावा करती है कि इस खाते का इस्तेमाल सेरा पैलिन के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर की गई टिप्पणियों को पसंद करने और उन पर टिप्पणियां करने के लिए किया जाता है. साथ ही वह अपनी बेटी के पेज पर भी टिप्पणियां करती हैं.

इस किताब की पांडुलिपी देखने का दवा करने वाले ब्लॉग पोलिटिको ने भी किताब की कुछ बातें जाहिर की हैं. ब्लॉग पर कहा गया है कि किताब के मुताबिक पैलिन ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंगरिच को "अहंकारी और तंग दिमाग" कहा था. साथ ही यह भी कि वह फॉक्स न्यूज को छोड़कर बाकी सभी मीडिया संस्थानों के लोगों को "बुरे आदमी" समझती हैं.

सेरा पैलिन ने फिलहाल इन दावों पर किसी तरह की प्रक्रिया नहीं दी है. हां, वह अपनी भारत यात्रा की तैयारी जोर शोर से कर रही हैं. 2008 में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के बाद से उन्होंने बहुत कम विदेश यात्राएं की हैं लेकिन भारत यात्रा को लेकर वह खासी उत्साहित हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें