सौरव के लिए उम्मीद की किरण
२१ जनवरी २०११एक भारतीय चैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोच्चि की टीम की ओर से आईपीएल गवर्निंग कौंसिल से पेशकश की गई है कि नीलामी खत्म हो जाने के बाद भी उन्हें सौरव गांगुली को अपनी पांत में शामिल करने की अनुमति दी जाए. आठ अप्रैल को शुरू होने वाले आईपीएल के चौथे सत्र में कोच्चि की टीम पहली बार भाग ले रही है.
रिपोर्ट के अनुसार कोच्चि की इस पेशकश से आईपीएल गवर्निंग कौंसिल हैरान रह गई है. गवर्निंग कौंसिल के नियमों के अनुसार यह संभव नहीं है. चूंकि कोच्चि की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है, उसके लिए नियमों में थोड़ी ढील दी जा सकती है. लेकिन यह तभी संभव होगा, अगर बाकी सभी 9 टीमों को इस पर कोई आपत्ति न हो.
कोच्चि टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैककुलम, ब्रैड हॉज व ओवैज शाह भी शामिल हैं. सौरव के आने से कोलकाता और पश्चिम बंगाल में फैन्स के बीच इस टीम की लोकप्रियता बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में यह सवाल भी सामने आ रहा है कि कोलकाता की शान बनने का दावा करने वाली केकेआर टीम को क्या दादा का कोच्चि जाना रास आएगा? नतीजा कुछ भी हो, हमेशा सुर्खियों में रहने वाले आईपीएल और गांगुली फिर एकबार खबरों में छाए रहेंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य
संपादन: महेश झा