स्टेम सेल रिसर्च पर नोबेल
८ अक्टूबर २०१२नोबेल पुरस्कारों की घोषणा करने वाले कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट ने सोमवार को स्टॉकहोम में जानकारी दी कि जॉन गरडन और शिन्या यामानाका को वयस्क शरीर की कोशिकाओं को फिर से भ्रूण वाली स्थिति में पहुंचाने की खोज के लिए मेडिकल साइंस का दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार दिया जा रहा है.
दोनों वैज्ञानिकों ने कोशिकाओं और ऑर्गेनिज्म पर जो शोध किए हैं, उनसे भविष्य में बीमारियों का इलाज संभव होगा. नोबेल समिति के बयान में कहा गया कि दोनों ने इस बात का पता लगाया कि विकसित विशेष कोशिका की प्रोग्रामिंग कर उसे अविकसित कोशिका में बदला जा सकता है जो शरीर का टिश्यू यानी ऊत्तक बनने की अवस्था में होता है.
वरिष्ठ ब्रिटिश वैज्ञानिक 79 साल के गरडन ने पुरस्कार जीतने की खबर के बाद कहा कि जब उन्हें इसके बारे में बताया गया तो वह अपनी प्रयोगशाला में थे. उन्होंने नोबेल की वेबसाइट से कहा, "मैं इसके लिए अत्यंत आभारी हूं. कोई इससे ज्यादा क्या कह सकता है." गरडन ने पता किया कि विकसित सेल को प्लूरीपोटेंट स्टेम सेल में बदला जा सकता है. इससे जानवरों की क्लोनिंग हो सकेगी. उन्होंने कहा कि उनके शोध के प्रमुख नतीजों को स्वीकार करने में 10 साल लग गए.
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से जुड़े गरडन ने महत्वाकांक्षी रिसर्च के बाद 1962 में इस बात की खोज की जबकि उनके साथ नोबेल पुरस्कार पाने वाले यामानाका उसी साल पैदा हुए. जापानी शहर क्योटो में यामानाका ने कहा कि सेल रिप्रोग्रामिंग का उनका शोध गरडन की खोज के बिना संभव नहीं होता. यामानाका ने कहा, "मैं अपनी परियोजना 50 साल पहले के उनके प्रयोगों की वजह से शुरू कर पाया."
यामानाका ने नोबेल की वेबसाइट को बताया कि जब उन्हें पुरस्कार के बारे में स्टॉकहोम से फोन आया तो वह घर के कामकाज में लगे थे. वे क्योटो यूनिवर्सिटी में आईपीएस सेल रिसर्च सेंटर के निदेशक हैं. पुरस्कार पाने के बाद उन्होंने बयान दिया, "मैं अपने साथियों के साथ गंभीर बीमारियों के लिए दवा और इलाज तैयार करने के लिए और कड़ी मेहनत करूंगा. सारी जिंदगी मेरा लक्ष्य स्टेम सेल टेक्नोलॉजी को बिस्तर के करीब, मरीजों के पास, क्लीनिक के पास लाना रहा है."
इस साल का पुरस्कार 80 लाख स्वीडिश क्रोन है जो करीब सवा करोड़ रुपये के बराबर है. यह रकम दोनों वैज्ञानिकों में बराबर बराबर बांटी जाएगी. पिछले सालों में वित्तीय संकट का असर नोबेल फाउंडेशन की संपत्ति पर भी पड़ा है और उसने इस साल से पुरस्कार राशि में 20 फीसदी की कटौती करने का एलान किया है. फाउंडेशन का कहना है कि आने वाले दिनों में पुरस्कार को जारी रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है. पहले यह रकम एक करोड़ स्वीडिश क्रोन से भी ज्यादा थी. नोबेल समिति पहले भी पुरस्कार राशि में बदलाव कर चुकी है.
पिछले साल अमेरिका के ब्रूस बौएटलर और फ्रांस के यूल्स हॉफमन को जन्मजात प्रतिरोधक क्षमता पर उनके अध्ययन के लिए और कनाडा के राल्फ स्टाइनमन को प्रतिरोधी क्षमता को सक्रिय बनाने वाली डेंड्रिटिक कोशिका की खोज के लिए पुरस्कार दिया गया था. पुरस्कारों का एलान होने के अगले ही दिन कैंसर की वजह से स्टाइनमन की मौत की खबर आई.
अब रसायन और भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. अक्तूबर में सभी छह पुरस्कारों के एलान के बाद परंपरागत रूप से पुरस्कार 10 दिसंबर को एक भव्य समारोह में दिए जाते हैं. यह पुरस्कारों के संस्थापक अलफ्रेड नोबेल की बरसी है.
एमजे/एजेए (डीपीए, रॉयटर्स)