1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'स्पाइडरमैन' एलन सिडनी में गिरफ्तार

३१ अगस्त २०१०

स्पाइडरमैन के नाम से मशहूर फ्रांस के एलन रॉबर्ट को ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोमवार को दिन दहाड़े उन्होंने सिडनी की एक गगनचुंबी इमारत को 20 मिनट में नाप दिया. लेकिन उतरे तो हाथ हथकड़ी में बंध गए.

https://p.dw.com/p/Ozqj
तस्वीर: AP

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा ऊंची इमारतों पर चढ़ने और जेल जाने का कीर्तिमान बना चुके एलन रॉबर्ट को एक बार फिर सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार किया. भरी दोपहर में वह लोगों की भीड़ के सामने बिना रस्सी या किसी औजार के सिडनी की सबसे ऊंची इमारतों में से एक लुमिएर बिल्डिंग पर चढ़ गए.

फ्रांसीसी स्पाइडरमैन 20 मिनट के भीतर 57 मंजिली इमारत के छत तक जा पहुंचे. 151 मीटर ऊंची इमारत पर उनका करतब देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी खबर पुलिस को भी लग गई. बस फिर क्या था. एक और किला फतह करते ही एलन के साथ पुरानी बातें हुईं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने और सुरक्षा को खतरे में डालने की धाराएं लगाई गई हैं.

Spiderman macht Werbung
तस्वीर: AP

उनकी बेखौफ और अद्भुत कला का प्रदर्शन देखने वाले लोग गिरफ्तारी से मायूस हुए. लेकिन उनके एजेंट मैक्स मार्कसन ने गिरफ्तारी को मामूली बात बताया. मार्कसन ने कहा, ''मुझे उनकी गिरफ्तारी से दुख हुआ है लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द रिहा हो जाएंगे और फिर हम साथ में शैंपेन पिएंगे.''

सिडनी पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद एलन को रिहा भी किया जा चुका है. उन्हें अब आगे अदालती कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा. अदालत में एलन की पेशी शुक्रवार को है. एलन पिछले साल भी सिडनी में गिरफ्तार हुए थे. 2009 में वह 41 मंजिला रॉयल बैंक की इमारत पर चढ़ बैठे थे. तब उन्हें 750 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जुर्माने के तौर पर भरने पड़े थे.

48 साल के एलन रॉबर्ट अब तक दुनिया भर की 70 गगनचुंबी इमारतों पर चढ़ चुके हैं. इसी साल फरवरी में वह भारत भी आए. उन्होंने पुणे में लोगों को अपना हुनर दिखाया. एलन अब दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा में चढ़ने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि जनवरी 2011 में वह दुबई जाकर 828 मीटर ऊंची बुर्ज ख़लीफ़ा की चढ़ाई करेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा