1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हमीद पर भड़के अफरीदी

६ सितम्बर २०१०

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने यासिर हमीद के खुलासे के बाद भड़क कर कहा कि हमीद भले ही 30 पार कर गए हों लेकिन वह अभी भी बच्चों जैसी बातें करते हैं. हमीद का वीडियो सामने आने से मैच फिक्सिंग कांड में नया मोड़ आ गया है.

https://p.dw.com/p/P4wr
तस्वीर: AP

द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के खुलासे के बाद हमीद कह चुके हैं कि उन्होंने कोई नई बात नहीं कही, बल्कि जो कुछ मीडिया में सामने आया, उसी को दोबारा कहा है. मैच फिक्सिंग के साये में हुआ पहला ट्वेन्टी 20 मैच पाकिस्तान बुरी तरह से पांच विकेट से हार गया.

ब्रिटेन के अखबार द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने रविवार को ही ऐसा वीडियो जारी किया है, जिसमें यासिर हमीद को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी लगभग हर मैच को फिक्स कर देते हैं. हमीद ने यह भी कहा है कि स्कॉटलैंड यार्ड अरसे से उनके पीछे पड़ी है. 32 साल के हमीद का कहना है कि कुछ सट्टेबाजों ने उनसे भी संपर्क किया था, जिसे उन्होंने नकार दिया.

Shahid Afridi
"यासिर बच्चा है"तस्वीर: AP

पहले टी 20 मैच के बाद झल्लाए पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने यासिर हमीद को ही निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा, "मानसिक तौर पर वह 15, 16 साल का है. मुझे नहीं पता कि वह किसके साथ बैठा था और किस हालत में बात कर रहा था. हम उसे लंबे वक्त से जानते हैं और हम उससे इस तरह की बातों की अपेक्षा कर सकते हैं. वह लंबे वक्त से ऐसा करता आया है."

यह पूछे जाने पर कि क्या हमीद पर विश्वास नहीं किया जा सकता, अफरीदी ने कहा, "दुनिया जानती है कि वे किस तरह के इनसान हैं." उधर हमीद का कहना है कि उसे लग रहा था कि वह किसी स्पांसर से बात कर रहा है, बाद में पता चला कि वह तो खोजी पत्रकार है.

हमीद का कहना है कि उसने एक एयरलाइन के स्पांसर के लिए 50,000 पाउंड की पेशकश की. इस डील के तहत हमीद को बल्ले पर उस एयरलाइन का लोगो लगाना था. हमीद ने कहा कि इसी दौरान उससे भ्रष्टाचार के मामलों पर बातचीत की गई.

हमीद का कहना है कि उसने वही सब कुछ कहा, जो अखबारों में छपा था. उनका दावा है कि दो दिन बाद उसी शख्स ने टेलीफोन कर कहा कि अगर वे सलमान बट सहित मैच फिक्सिंग में फंसे तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ बयान देते हैं, तो उन्हें 25,000 पाउंड मिल सकते हैं. हमीद का कहना है कि उन्होंने इस पेशकश को नकार दिया और टेलीफोन रख दिया.

द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड का दावा है कि मैच फिक्सिंग में एक चौथा क्रिकेटर भी शामिल है और आईसीसी उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि कानूनी पेंच की वजह से इसका नाम सामने नहीं आ पाया है.

पिछले हफ्ते अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में एक सट्टेबाज को डेढ़ लाख पाउंड लेते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद चौथे टेस्ट में वैसा ही होता है, जैसा सट्टेबाज ने तय किया था. अफरीदी ने शनिवार को इस पूरी घटना के लिए माफी मांगी.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें