हामिद करजई भारत दौरे पर
२ फ़रवरी २०११राष्ट्रपति करजई भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की बातचीत में अफगानिस्तान में शांति कायम करने के लिए हो रही कोशिशों पर चर्चा होगी. मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति करजई की यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्चस्तरीय विचार विमर्श की परंपरा का हिस्सा है. इस यात्रा से दोनों देशों की दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी."
करजई भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से भी मुलाकात करेंगे. वह दिल्ली में होने वाले सतत विकास सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे जिसका आयोजन ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (टेरी) ने कराया है. पिछले महीने ही भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा काबुल के दौरे पर गए और उन्होंने दोतरफा संबंधों को मजबूत करने पर बात की. अपनी यात्रा के बाद कृष्णा ने अफगानिस्तान की स्थिति को बहुत ही दुखदायी बताया और कहा कि भारत युद्ध से तबाह अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण के लिए हर तरह की मदद देगा.
भारत अफगानिस्तान में कई विकास परियोजनाएं चला रहा है. हालांकि अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते असर से पाकिस्तान चिंतित रहता है. तालिबानी तत्वों को मुख्यधारा में लाने की करजई सरकार की कोशिशों के संदर्भ में कृष्णा ने कहा कि जो लोग आतंकवाद का रास्ता छोड़ने को तैयार हैं, उन्हें शांति पहलों का हिस्सा जरूर बनाया जाना चाहिए.
रिपोर्टः एजेंसियां ए कुमार
संपादनः एमजी