1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली को आत्मकथा लिखकर फिल्म बनाने की चाह

१९ जून २०११

मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप स्वीकार करने वाला डेविड कोलमैन हेडली चाहता है कि वह अपनी आत्मकथा लिखे और अपने जीवन पर फिल्म बनाए. जेल से छूटने के बाद वह दुनिया को इस्लाम के बारे में बताना चाहता है.

https://p.dw.com/p/11f4O
तस्वीर: AP

हेडली की तमन्ना सिर्फ यही नहीं कि वह दुनिया को इस्लाम के बारे में बताए बल्कि चाहता है कि उसके बच्चे भी यही करें. हेडली ने शिकागो अदालत में कहा, "मेरा मानना है कि मीडिया में इस्लाम के बारे में बहुत गलतफहमियां हैं." 50 साल के हेडली ने बताया कि वह अपनी पत्नी शाजिया को भी बाइबल और कुरान पढ़ने की सलाह दे चुके हैं. अपना गुनाह मान चुके आतंकी ने आत्मकथा लिखने और उस पर फिल्म बनाने की इच्छा जताई.

हेडली ने शिकागो अदालत में यह भी बताया कि उसका भाई हमजा और अंकल सौलत भी लश्कर ए तैयबा आतंकियों के साथ जुड़े हुए हैं और उन दोनों ने हेडली की पाकिस्तान में मदद की.

अक्तूबर 2009 में जब हेडली को गिरफ्तार किया गया तो उसने अपनी पत्नी से हमजा तक टेलीफोन नंबर बदलने का संदेश पहुंचाने के लिए कहा ताकि वह पकड़ में नहीं आए.

हालांकि हेडली जानता था कि उसका टेलीफोन एफबीआई टेप कर रहा है. हेडली ने वकील डेनियल कॉलिन्स से कहा, "हमजा सरकारी कर्मचारी है और मैं नहीं चाहता कि उसकी नौकरी जाए."

हेडली की दो अन्य पत्नियों ने एफबीआई को बताया कि हेडली आतंकी गतिविधियों में शामिल था. केवल शाजिया ही हेडली की वफादार पत्नी बनी रहीं और उसका सहयोग किया हालांकि अभी तक शाजिया पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं.

हेडली ने अब्दलियान फोरम यानी उसके स्कूल अब्दुल हसन कैडेट कॉलेज के फोरम पर ईमेल भेजे जिसमें डेनिश अखबार में 2005 के दौरान पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने वाले के खिलाफ कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया गया था.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी