लश्कर में काम करना चाहते हैं कुछ भारतीयः हेडली
१८ जून २०११शिकागो की अदालत में तहव्वुर राना केस में 12 सदस्यों वाली ज्यूरी के सामने पांच दिन तक चली गवाही में हेडली ने कराची में रहने वाले कुछ भारतीयों की तरफ इशारा किया जो भारत के भीतर हमले करने के लिए लश्कर के नेता अब्दुर रहमान हाशिम सैयद उर्फ पाशा के साथ काम करना चाहते हैं.
गवाही के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली ने कहा कि पाशा ऐसे भारतीयों से मिलने कराची भी गया. सब जानते हैं कि दाउद इब्राहिम काफी समय से कराची में रहता है और वहीं से भारत विरोधी गतिविधियां चला रहा है. वैसे कराची में उसकी मौजूदगी से पाकिस्तान इनकार करता है. हालांकि भारत ने इस बारे में ठोस सबूत मुहैया कराए हैं.
एक सवाल के जवाब में हेडली ने कहा, "उसके (पाशा) पास ऐसे भारतीय हैं जो भारत में काम करना चाहते हैं." जब उससे पूछा गया, "पाशा के पास कौन है", तो हेडली का जवाब था, "उसके पास कराची में कुछ भारतीय हैं." जब अटॉर्नी जनरल ने सवाल किया, "ओके. और जब तुम काम करने की बात कहते तो वह काम क्या है." हेडली ने कहा, "भारत में हमले करना."
हेडली ने कहा कि मुंबई हमलों की कामयाबी के बाद अल कायदा कमांडर इलियास कश्मीरी चाहता था कि हेडली भारत का दौरा करे और दूसरे ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाए. इनमें नई दिल्ली का नेशनल डिफेंस कॉलेज और देश भर के चबाड हाउस थे जहां यहूदी रहते हैं. हेडली ने ही मुंबई हमलों से पहले उन जगहों का दौरा कर जानकारी जुटाई थी जिन्हें 26 नवंबर 2008 को निशाना बनाया गया था.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़