1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेना बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

१० फ़रवरी २०११

बांग्लादेश पुलिस ने उस लड़की के बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी फतवे के बाद कोड़े मारे जाने की वजह से मौत हो गई थी. बुधवार को दोबारा पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि मौत कोड़ों की वजह से हुई.

https://p.dw.com/p/10Ep5
तस्वीर: picture-alliance / dpa / dpaweb

दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि लड़की के शरीर पर चोटों के निशान थे. इसके बाद ढाका के शरियतपुर जिले की पुलिस ने बताया कि उन्होंने 15 साल की हेना के साथ बलात्कार के आरोपी महबूब को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महबूब को एक खुफिया सूचना के आधार पर राजधानी के बाहरी इलाके सरवार से गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महबूब को पूछताछ के लिए शरियतपुर लाया गया है.

15 साल की मोसाम्मेत हेना को एक स्थानीय मस्जिद के इमाम ने कोड़े मारे जाने की सजा दी थी क्योंकि उसके अपने शादीशुदा रिश्तेदार के साथ शारीरिक संबंध होने के आरोप लगे थे. हालांकि काफी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि रिश्तेदार ने हेना से बलात्कार किया था.

अखबार द डेली स्टार ने बुधवार को खबर दी कि 23 जनवरी को महबूब की पत्नी शिल्पी ने हेना की पिटाई की थी. उसके बाद 24 तारीख को उसे सजा दी गई. हेना को 70 कोड़े मारे गए. इसके बाद वह बेहोश हो गई. बाद में उसने एक स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया.

बुधवार को ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कब्र से खोदकर निकाले गए हेना के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम किया. यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश पर हुई. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद जजों ने कहा कि नई रिपोर्ट शरियतपुर सदर अस्पताल के डॉक्टरों की रिपोर्ट से काफी अलग है.

डिप्टी अटॉर्नी जनरल एबीएम अल्ताफ हुसैन ने बताया कि कोर्ट शरियतुपर में पोस्टमॉर्टम करने वाले सरकारी डॉक्टरों को भी पेश होने के आदेश दे सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें