18 लाख डॉलर में बिका जैक्सन का जैकेट
२७ जून २०११कैलिफोर्निया में जूलियन नीलामी गृह में रविवार को माइकल जैक्सन का सामान नीलाम किया गया. जूलियन नीलामी गृह ने बाद में ट्विटर के जरिए कहा, "वाह, हमारे माइकल जैक्सन के लिए एक और रिकॉर्ड." लाल रंग के जैकेट के लिए बोली 2,00,000 से 4,00,000 डॉलर के बीच में लगाई जानी थी. नीलामी प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ बोली भी आगे बढ़ती गई. 18,00,000 डॉलर में पूर्व पॉप किंग का थ्रिलर शो का जैकेट बिका.
जूलियन के मुताबिक जैक्सन द्वारा खुद अपने हाथों से लिखे गए गाने "We are the World" की कॉपी 2,70,000 डॉलर में बिकी. उनके काले रंग के सनग्लासेज 60,000 डॉलर में खरीदे गए. नीलामी से मिली रकम का कुछ हिस्सा कैलिफोर्निया के शैमबैला प्रिसर्व को जाएगा, जहां माइकल के दो बंगाल टाइगर पांच साल तक रहे.
किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन की 25 जून 2009 को 50 साल की उम्र में मौत हो गई. माना जाता है कि आरामदायक नींद के लिए उन्हें ताकतवर बेहोशी की दवा प्रोपोफोल ज्यादा मात्रा में दे दी गई. जैक्सन के निजी डॉक्टर कोनराड मरे पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़