विवादों के साथ माइकल जैक्सन का नया एल्बम
९ नवम्बर २०१०सोमवार को माइकल जैक्सन का एल्बम ब्रेकिंग न्यूज ऑनलाइन जारी किया गया. लेकिन जारी होते ही इसमें आवाज माइकल जैक्सन की ही होने को लेकर सवाल उठने लगे.
एपिक रिकॉर्डस की ओर से जारी किए गए इस एल्बम के बारे में माइकल जैक्सन के तमाम फेन और उनकी बहन ला टोया जैक्सन ने दावा किया कि इसमें आवाज माइकल की नहीं किसी और की है.
एपिक रिकॉर्डस की ओर से माइकल जैक्सन के प्रवक्ता जेम्स बेट्स के हवाले से इन आरोपों को गलत बताया गया है. कंपनी का कहना है कि एल्बम को रिलीज करने से पहले इस बात की पूरी जांच पड़ताल की गई कि इसमें आवाज माइकल की ही है या नहीं. इसकी पुष्टि उन लोगों से भी की गई जो रिकॉर्डिंग के समय माइकल जैक्सन के साथ स्टूडियो में मौजूद थे.
एल्बम के रिलीज होने के तुरंत बाद ही माइकल जैक्सन के तमाम प्रशंसकों ने ऑनलाइन ही आरोपों के तीर चलाने शुरू कर दिए. उनका कहना है कि एल्बम में सुनाई दे रही आवाज माइकल जैक्सन की नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज में शामिल किए गए गानों की रिकॉर्डिंग वर्ष 2007 में की गई थी. इसके दो साल बाद जून 2009 में माइकल जैक्सन की मौत हो गई. उनके एक फैन ने लिखा "यह आवाज माइकल की नहीं है, एपिक रिकॉर्डस की मूल कंपनी सोनी हमें पागल समझती है. ला टोया जैक्सन का भी कहना है, "मैंने एल्बम को सुना है और इसमें माइकल की आवाज नहीं है."
एल्बम पर माइकल जैक्सन की टीवी चैनलों पर मौत की खबरों वाली तस्वीर चस्पा की गई है. इसकी शुरूआत भी उन खबरों से होती है जिनमें माइकल की मौत और जीवन से जुड़ी जानकारी दी जा रही है.
माइकल नाम से ही एक और सिंगल एल्बम 14 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है. इसमें चार मिनट का सिर्फ एक गाना है. इसके कवर पर माइकल जैक्सन की जिंदगी के कई पड़ावों से जुड़ी कुछ तस्वीरें मौजूद हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/निर्मल
संपादन: महेश झा