2012 में होगी भारत-पाक सीरीज
३० जून २०११अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की गवर्निंग काउंसिल के ताजा कार्यक्रम के मुताबिक अगले साल मार्च और अप्रैल में दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज कराने की योजना है. वैसे तो भारत इस सीरीज की मेजबानी करेगा लेकिन आईसीसी के एक प्रवक्ता के मुताबिक अभी तक इस सिलसिले में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. उनका कहना है कि सीरीज किसी तटस्थ स्थल यानी भारत और पाकिस्तान के बाहर भी किसी तीसरे देश में भी हो सकती है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड सीरीज के आयोजन में बराबर हिस्सेदार रहेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से इस सिलसिले में कोई बयान नहीं आया है.
2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक टकराव की वजह से खेलों के आयोजन में रुकावट आ गई थी. मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम पर लाहौर में हमले के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हुआ है. यहां तक कि पाकिस्तान के ज्यादातर घरेलू मैचों का आयोजन भी संयुक्त अरब अमीरात, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में होता रहा है.
इसी साल वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में सेमीफाइनल खेला गया. दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी इस मैच को देखने पहुंचे और खेलों से राजनयिक संबंध कुछ बेहतर हुए. इस बीच भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा है कि भारत अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान भेज सकता है, बशर्ते वहां सुरक्षा के अच्छे इंतेजाम हों.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राव के बयान का स्वागत किया है और कहा है कि वह खेलों के लिए किसी तटस्थ जगह की तलाश में है. 2011 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने 2007 में बैंगलोर में भारत के खिलाफ खेला था. उस वक्त भारत सीरीज 1-0 से जीता.
रिपोर्टः एएफपी/एमजी
संपादनः ए कुमार