1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

24 साल बाद एशेज में इंग्लैंड आगे

७ दिसम्बर २०१०

इंग्लैंड ने एशेज का दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 71 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ पांच मैचों वाली सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त मिल गई है. मंगलवार को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया.

https://p.dw.com/p/QR8l
तस्वीर: AP

मंगलवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया और पहले ही सेशन में टीम के बचे हुए 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. ग्रैम स्वान ने पांच विकेट लिए तो जेम्स एंडरसन ने दो बॉल में दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया में 2002-03 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड ने जीत हासिल की है. इतना ही नहीं 1986-87 के बाद से पहली बार इंग्लैंड ने एशेज में ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाई है.

अब तक सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी सबसे बढ़िया रहे हैं लेकिन वह भी 52 रन ही बना सके. स्टीव फिन की गेंद पर एंडरसन ने उन्हें लपक लिया.

एंडरसन ने इसके बाद अपनी गेंदों से कहर ढाया. उन्होंने पहले ब्रैड हैडिन और फिर रेयान हैरिस को आउट किया. तीसरा विकेट लेने में एंडरसन सफल नहीं हो सके लेकिन स्वान ने नुकसान की भरपाई की. उन्होंने जेवियर डोहेर्थी को पांच और पीटर साइडल को छह के निजी स्कोर पर आउट किया.

हालांकि इंग्लैंड की जीत की खुशी थोड़ी कम हुई क्योंकि मंगलवार का खेल इस खबर के साथ शुरू हुआ कि स्टुअर्ट ब्रॉड सीरीज के बाकी मैचों में चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे.

आशंका यह भी है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिमोन काटिच भी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें