1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

32 हजार साल पुराने नर सिंह के हिस्से जर्मनी में

२५ अप्रैल २०११

पुरातत्ववेत्ताओं को दक्षिणी जर्मनी में दुनिया की सबसे पुरानी फीनिक्स जैसी मूर्ति के कुछ हिस्से मिले हैं. 32 हजार साल पुरानी कही जाने वाली लायन मैन की मूर्ति के यह हिस्से दक्षिण की एक गुफा में मिले.

https://p.dw.com/p/113NW
लायन मैन की मूर्तितस्वीर: presse

हाथी दांत से बनी यह मूर्ति और एक छोटी मूर्ति जिसे वीनस ऑफ होली फेल्स कहा जाता है, वह मानवीय कला के शुरुआती सबूत हैं. यह दोनों ही यूरोपीय संस्कृति के पाषाण युग यानी स्टोन एज में बनाए गए थे. इस काल को इतिहासकार ऑरिग्नेशियन नाम देते हैं,

ऑरिग्नेशियन पहले आधुनिक मनुष्य बताए जाते हैं जिनमें हैंडीक्राफ्ट, सामाजिक रीति रिवाज और विश्वास पाए गए हैं. यह लोग हिरण का शिकार करते थे और राइनोसेरस, मैमथ सहित अन्य प्राणियों को भी मार सकते थे.

40 हजार साल पुराना

नर सिंह की आकृति वाले लायन मैन का पहला हिस्सा 1939 में मिला था. यह फीनिक्स का उल्टा है. मतलब इसका धड़ सीधे खड़े पुरुष का है लेकिन सिर विलुप्त हो चुके यूरोपीय सिंह का है.

सिर तो बहुत सफाई से काटा गया है लेकिन शरीर के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं है कि यह सिंह के सिर वाला नर था या मादा. उल्म शहर के पास पैलियोलिथिक साइट पर मौजूद मुख्य पुरातत्ववेत्ता क्लाउस योआखिम किंड ने बताया कि शायद यह आकृति शमानी धर्म से जुड़े लोग इस्तेमाल करते थे. लेकिन किंड ने कहा कि इसका कोई भी अर्थ निकालने के लिए हम अभी शोध के बहुत शुरुआती दौर में हैं.

Evolution, Entwicklung der Menschenheit
मानव का विकासतस्वीर: picture-alliance/ dpa

यह तथ्य कि यह मूर्ति बिना किसी औजार के यहां स्टाडेल गुफा में मिली है. इसका मतलब हो सकता है कि इसका उस समय के लोगों के लिए धार्मिक महत्व हो. नर सिंह ऑरिग्नेशियाई संस्कृति की अब तक मिलने वाली सबसे बड़ी मूर्ति है. इस संस्कृति का समय काफी लंबा है. दुनिया के पहले शहर जो साल पर की खेती पर निर्भर थे, वह सात हजार साल पहले मेसोपोटेमिया में बनाए गए थे. दुनिया के सबसे पुराने गुफा चित्र फ्रांस के लास्को में मिलते हैं. जो 17 हजार साल पुराने हो सकते हैं. लेकिन जर्मनी और फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में ऑरिग्नेशियाई साइट्स पर मिलने वाली मूर्तियां इससे दोगुनी पुरानी हैं. आज से 30-40 हजार साल पुरानी. कार्बन डेटिंग की प्रणाली ने भी इसकी पुष्टि की है.

संगीत भी था

कुछ जगहों पर मिली बांसुरियों से पता चलता है की इन लोगों को संगीत की समझ थी. उनके प्रागैतिहासिक काल को अपर पैलियोलिथिक कहते हैं. जहां नर सिंह की मूर्ति मिली है, उस इलाके में पुरातत्ववेत्ता दो साल से खुदाई कर रहे हैं. बड़ी संख्या में हड्डियां और हाथी दांत के टुकड़े मिले हैं. इनमें से कुछ नर सिंह की मूर्ति में अच्छे से फिट होते हैं. किंड कहते हैं, "यह बहुत शानदार समय है. लेकिन मुझे बहुत संयम की जरूरत है. यह थ्री डी पहेली हल करने जैसा है."

कंप्यूटर टोमोग्राफी की इमेजेस की मदद से काम किया जा रहा है. अगले साल तक लायन मैन की मूर्ति पूरी तैयार हो सकेगी. जीर्णोद्धार करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि लायन मैन की मूर्ति अभी से 30 सेंटीमीटर ऊंची थी. उसे हाथी दांत पर उकेरा गया था. पुरातत्वविदों का मानना है कि लायन मैन वीनस की तुलना में काफी नया है. सूखी गुफाएं इन मूर्तियों को ठीक हालत में रखने के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं, लेकिन समय के साथ यह दोनों मूर्तियां पीली पड़ गई हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी