41 साल के जयसूर्या खेलने को तैयार
९ जून २०११41 साल के जयसूर्या ने कहा कि उन्होंने अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्होंने खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट भी बताया. सीनियर श्रीलंकाई क्रिकेटर ने कहा, "वाकई मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं. यही वजह है कि अब तक मैंने वनडे से संन्यास लेने का एलान नहीं किया है."
चयनकर्ताओं और टीम को अपनी उपलब्धता का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, "श्रीलंका के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है. अगर ऐसा कोई मौका मुझे मिलता है तो मैं जरूर उसे भुनाना चाहूंगा."
श्रीलंकाई टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई में इंग्लैंड गई टीम अब तक एक टेस्ट हार चुकी है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. दूसरे टेस्ट में दिलशान को चोट लग गई. तीसरे टेस्ट में उनका उतरना तय नहीं है.
सीमित ओवरों में टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले उपुल थंरगा के डोपिंग टेस्ट में फंसने की वजह से वनडे सीरीज के लिए भी तैयारियां कमजोर दिखाई पड़ रही है. माना जा रहा है कि इन समीकरणों के बीच 41 साल के जयसूर्या को फिर से वनडे खेलने का मौका मिल सकता है. जयसूर्या ने दिसंबर 2009 के बाद कोई वनडे नहीं खेला है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार