सर्दियां पास आ रही हैं और एक बार फिर यूरोप में हीटिंग सिस्टम पर बहस तेज हो जाएगी. जर्मनी जहां अपने हीटिंग सिस्टम को डीकार्बनाइज करने में संघर्ष कर रहा है, वहीं डेनमार्क में हरित समाधानों पर तेजी से काम हो रहा है. यहां यूरोप का सबसे बड़ा समुद्री पानी पर आधारित हीट पंप शुरू होने जा रहा है, जो शहर की तकरीबन समूची आबादी का घर गरम रखेगा.