नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, नाटो के अगले महासचिव बनने वाले हैं. उनके सामने बस एक प्रतिद्वंद्वी थे, रोमानिया के राष्ट्रपति, जिन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और रुटे को समर्थन दिया. वर्तमान प्रमुख येंस स्टोल्टेनबर्ग अक्टूबर में पद छोड़ देंगे.