इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली यूरोपीय कंपनियां अभी कच्चे माल की आपूर्ति के लिए चीन पर निर्भर हैं. वैश्विक बाजार में ग्रेफाइट, मैग्नीज, कोबाल्ट, निकल और लीथियम जैसे जरूरी खनिज संसाधनों की आपूर्ति पर चीन का दबदबा है. लेकिन यह स्थिति बदल सकती है. स्कैंडिनेविया में मौजूद खनिज का बड़ा भंडार यूरोप के ई-कार बाजार को आत्मनिर्भर बना सकता है. साथ ही, यहां धातु निकालने का अलग तरीका पर्यावरण के लिए बेहतर है.