विदेश में रहने वाले कई भारतीय घर के खाने और भारतीय ब्रैंड के सामानों की कमी महसूस करते हैं. जैसे, कोई खास बिस्किट या मौसमी सब्जियां. बर्लिन में रह रहे शिवम पारिख ने भी यह महसूस किया और 'स्पाइस विलेज' नाम की एक कंपनी शुरू की. यह जर्मनी में रह रहे भारतीयों को खाने-पीने की ऐसी चीजें मुहैया कराती है, जो उन्हें घर की याद दिलाता है.