अफगानिस्तान में एक और जर्मन सैनिक की मौत
२ जून २०११जर्मन सेना बुंडेसवेयर के अनुसार हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जबकि तीन जवान को मामूली चोटें लगी हैं. अफगान कमान द्वारा जर्मन संसद को दी गई जानकारी के अनुसार हमले में एक टैंक को उड़ा दिया गया जिसमें जवान की मौत हो गई.
पिछले 10 दिनों के अंदर उत्तरी अफगानिस्तान में मारा जाने वाला यह चौथा जर्मन सैनिक है. हमला आज सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर कूंदुस से 36 किलोमीटर दूर हुआ. घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए कुंदूस में जर्मन सेना की चौकी में स्थित फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया. संसद को दी गई जानकारी में कहा गया है कि जवान की हमले की जगह ही मौत हो गई.
पिछले शनिवार तखार प्रांत के गवर्नर के मुख्यालय पर हुए हमले में दो जर्मन सैनिक मारे गए थे और छह अन्य घायल हो गए थे. तालोकान में घायल जर्मन सैनिकों में उत्तरी अफगानिस्तान में आईसैफ के क्षेत्रीय कमांडर जनरल मारकुस क्नाइप भी शामिल हैं. एक महिला सैनिक अभी भी गंभीर हालत में है लेकिन अब उसकी जान को खतरा नहीं है.
पिछले सप्ताह बुधवार को कुंदूस में एक जर्मन गश्ती दल पर भी हमला हुआ, जिसमें एक जर्मन सैनिक की मौत हो गई. हमले में एक अन्य सैनिक और अफगान दुभाषिया घायल हो गए. बागलान के गवर्नर मुंशी अब्दुल मजीद ने गुरुवार को कहा कि अनारकेल शहर में सड़क के किनारे रखे एक विस्फोटक ने एक विदेशी बख्तरबंद गाड़ी को नष्ट कर दिया. हमले में मारे गए या घायल लोगों के बारे में गवर्नर ने कोई जानकारी नहीं दी. तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. कुंदूस में जर्मन सेना की चौकी है. बागलान कुंदूस से दक्षिण में तखार पूरब में है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए जमाल