अब सीरीज जीतना चाहते हैं वेटोरी
१७ नवम्बर २०१०बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज हारकर जिस तरह न्यूजीलैंड की टीम गिरे हुए उत्साह के साथ भारत पहुंची थी, उससे लग रहा था कि भारतीय टीम के आगे वे कुछ नहीं कर पाएंगे. ऐसे हालात में पहले दोनों टेस्ट मैचों को ड्रॉ कराना न्यूजीलैंड की कामयाबी ही मानी जाएगी. लेकिन कप्तान डेनियल वेटोरी इससे संतुष्ट नहीं हैं. उनकी निगाहें तीसरा टेस्ट मैच और सीरीज जीतने पर लगी हैं.
दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद हैदराबाद में वेटोरी ने इसका संकेत भी दिया. उन्होंने कहा, "हम यहां टेस्ट सीरीज जीतने आए हैं. उम्मीद है नागपुर में हम ऐसी स्थिति में होंगे जहां से सीरीज जीती जा सके."
वेटोरी ने कहा कि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि भारतीय टीम अब और ज्यादा ताकत के साथ लौटेगी लेकिन तब भी हमारे पास सीरीज जीतने का पूरा मौका है."
तीसरा टेस्ट मैच 20 नवंबर से नागपुर में खेला जाएगा. वेटोरी मानते हैं कि दुनिया की नंबर एक टीम भारत है इसलिए लोगों की उम्मीदों का दबाव उसे झेलना है. दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम भारत को मुश्किल में डालने में कामयाब रही. पहली पारी में उसके आठ विकेट गिर चुके थे और उसके पास सिर्फ 5 रन की लीड थी. उसके बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुई 105 रन की साझेदारी ही उसे बचा पाई. पहले मैच में भी हरभजन सिंह की सेंचुरी ने ही भारत को मुश्किल से निकाला था.
हरभजन के बारे में न्यूजीलैंड की टीम अब गंभीरता से सोच रही है. वेटोरी ने कहा, "हमारे पास हरभजन के लिए कुछ योजनाएं हैं लेकिन वे काम नहीं कर पा रही हैं. और हम तो जानते हैं कि वीरेंद्र सहवाग एक खतरनाक खिलाड़ी हैं."
हैदराबाद की पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही थी लेकिन वेटोरी पांच भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाब रहे. उनमें सचिन तेंदुलकर का विकेट भी था. हालांकि उन्हें ज्यादा खुशी इस बात की है कि उनकी टीम का आत्मविश्वास लौट आया है. उन्होंने कहा, "हम बहुत खुश हैं. बांग्लादेश दौरे के बाद टीम ने बढ़िया वापसी की है. खासतौर पर ब्रेंडन मैकुलम और टिम मैकिंटोश ने बढ़िया खेल दिखाया है."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन