अमेरिका ने सीरियाई राष्ट्रपति पर प्रतिबंध लगाए
१९ मई २०११ओबामा ने बुधवार को एक आदेश पर दस्तखत किए. इस आदेश का मकसद सीरिया की सरकार पर हिंसा खत्म करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करके सीरियाई लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए दबाव बढ़ाना है.
किस किस पर प्रतिबंध
अमेरिकी प्रतिबंधों में उप राष्ट्रपति फारुक अल-शारा, प्रधानमंत्री आदेल सफर, गृह मंत्री मोहम्मद इब्राहिम अल शार, रक्षा मंत्री अली हबीब महमूद, सेना के इंटेलिजेंस चीफ अब्दुल फतह कुदसिया और राजनीतिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक मोहम्मद दिब जाईतोन भी शामिल हैं.
प्रतिबंधों में इन सातों लोगों की अमेरिका में हर तरह की संपत्ति को ब्लॉक कर दिया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक दस्तावेज के मुताबिक अगर उन सभी की किसी अमेरिकी से साझेदारी है, तो उसे भी प्रतिबंधित माना जाएगा.
सत्ता के खिलाफ नहीं
लेकिन प्रतिबंधों की कड़ाई के बावजूद अमेरिका ने यह नहीं कहा कि असद राज करने की वैधता खो चुके हैं. दस्तावेज में कहा गया है, "हम उनके व्यवहार का विरोध करते हैं. हमारा कहना है कि उन्हें दमन और गिरफ्तारियों की नीति बदलनी होगी और राजनीतिक बदलाव शुरू करना होगा ताकि सीरियाई लोगों को जायज प्रतिनिधित्व और लोकतांत्रिक अधिकार मिल सकें."
अमेरिका ने चेतावनी दी है कि असद खुद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग कर रहे हैं. दस्तावेज में कहा गया, "अब यह असद पर है कि वह राजनीतिक बदलाव लाएं या छोड़ दें."
सीरिया में दो महीने से लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति असद पर प्रतिबंध लगाए नहीं गए थे. माना जाता है कि प्रदर्शनों में 850 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और आठ हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 30 अप्रैल को अमेरिका ने सीरिया की सबसे खतरनाक माने जाने वाली चौथी आर्मर्ड डिविजन के कमांडर और राष्ट्रपति असद के भाई माहेर अल असद पर प्रतिबंध लगाए थे.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन