1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में फैसले का दिन

६ नवम्बर २०१२

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की हवा बदलने वाले राज्यों में आखिरी दिन बराक ओबामा और मिट रोमनी ने धुआंधार प्रचार किया. सर्वेक्षणों के मुताबिक दोनों के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. शुरुआती टक्कर में मुकाबला फंसा.

https://p.dw.com/p/16dOJ
तस्वीर: Reuters

न्यूहैम्पशायर के डिक्सविले नॉच मतदान के बाद नतीजे भी सामने आ गए. अपनी सत्ता बचाने के लिए संघर्ष कर रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा को पांच वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को भी पांच वोट मिले.

अब देश के दूसरे हिस्सो में भी मतदान शुरू होने लगा है. मतदान मंगलवार देर रात तक चलेगा. बुधवार सुबह तक 50 राज्यों में वोटिंग पूरी हो जाने से यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि अमेरिका की गद्दी किसे मिलने जा रही है.

माना जा रहा है कि ओहायो राज्य में जीतने वाले को ही राष्ट्रपति भवन पहुंचने में आसानी होगी. सोमवार की देर रात तक दोनों नेता हवा बदलने वाले 'स्विंग स्टेट्स' में रहे. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीद्वार रोमनी फ्लोरिडा गए. उसके बाद वह वर्जीनिया, न्यू हैंपशायर और ओहायो गए. फ्लोरिडा में 65 साल के रोमनी को बढ़त मिली है.

USA US Wahl 2012 Wahlkampf 04.11.
रोमनी ने भी झोंकी पूरी ताकततस्वीर: EMMANUEL DUNAND/AFP/Getty Images

वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ओहायो पहुंचे. डेमोक्रेट नेता ने विस्कॉन्सिन का भी दौरा दिया. उनके साथ भीड़ खींचने वाली कुछ हस्तियां भी थीं. सोमवार देर रात एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, "देश भर में एक आंदोलन फैल गया है."

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज ही वोट डाले जाने हैं. कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार रात मिट रोमनी न्यू हैम्पशायर में आखिरी रैली करने वाले थे. लेकिन अब उनका कहना है कि वे मंगलवार को मतदान के दौरान भी चुनाव प्रचार जारी रखेंगे.

अमेरिका के ज्यादातर सर्वेक्षणों के मुताबिक दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि राज्यों में हुए कुछ सर्वेक्षणों में ओबामा को हल्की बढ़त दिखाई गई है.

ओएसजे/आईबी (डीपीए, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें