अमेरिकी करेगा ओलंपिक में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व
९ जुलाई २०१२21 साल के सीजर मिशिगन विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं. अप्रैल में उन्हें पता चला कि उन्हें लंदन ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है. सीजर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे विश्वविद्यालय में साथी, मेरे कोच और अमेरिका में मेरे दोस्त बहुत ही खुश थे और उन्हें गर्व है कि मैं ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहा हूं." सीजर का कहना है कि सारे जिमनास्टों की तरह ओलंपिक में हिस्सा लेना उनका सबसे बड़ा सपना है.
सीजर बांग्लादेशी मूल के हैं लेकिन वह अमेरिका में पैदा हुए हैं. उनकी मां रजीना और पिता काजी ढाका से 1980 के दशक में अमेरिका आए और वहीं बस गए. काजी का जन्म बांग्लादेश में एक सीजेरिएन ऑपरेशन से हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपना नाम चंचल से बदलकर सीजर रख लिया. वह खुद एक फुटबॉल स्टार रह चुके हैं और उन्होंने अपने बेटे को भी बढ़ावा दिया.
सीजर ने कहा, "एक दिन मैं अपने पिता के साथ मॉल में घूम रहा था और मैंने जिमनास्टिक की क्लास के लिए कुछ पर्चे देखे. फिर मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सीखना चाहता हूं. मैंने कहा हां, उस वक्त मैं छह साल का था और उसके बाद मैंने कभी पीछे नहीं देखा."
सीजर ने दिसंबर 2011 में केंद्रीय और दक्षिण एशियाई कलाबाजी चैंपियनशिप में बांग्लादेश की तरफ से हिस्सा लिया. उन्हें पैरालेल बार्स में स्वर्ण पदक भी हासिल हुआ जो बांग्लादेश के लिए कलाबाजी में पहला स्वर्ण पदक है. सीजर कहते हैं कि वह लंदन ओलंपिक में फ्लोर एक्सरसाइस, पोमेल हॉर्स, स्टिल रिंग्स, वॉल्ट और पैरालेल और हॉरिजॉन्टल बार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. उन्हें पदक जीतने की जल्दी नहीं है. कहते हैं, "मेरा मकसद है इन छह प्रतियोगिताओं में अपने हिसाब से सबसे अच्छा करना. अगर ऐसा हो सका तो मैं मेरे लिए संतोष की बात होगी."
एमजी/एमजे(रॉयटर्स)