अल जवाहिरी बना अल कायदा का नया नेता
१६ जून २०११एक इस्लामी कट्टरपंथी वेबसाइट पर जारी बयान में जिहादी नेटवर्क ने कहा है कि अल कायदा का जनरल कमांड परामर्शों के बाद शेख आयमान अल जवाहिरी को ग्रुप का नेता घोषित करता है. ओसामा बिन लादेन 2 मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका की एक कमांडो कार्रवाई में मारा गया था.
जवाहिरी को लंबे समय से अल कायदा का नंबर दो बताया जाता रहा है. अल कायदा के बयान में कहा गया है कि जवाहिरी के नेतृत्व में अल कायदा संयुक्त राज्य अमेरिका और इस्राएल के खिलाफ अपना जिहाद जारी रखेगा.
एक महीना पहले पाकिस्तान के इस्लामी कट्टरपंथियों ने जानकारी दी थी कि मिस्र के सैफ अल आदेल को अल कायदा का अंतरिम प्रमुख बनाया गया है. उसके बाद अल कायदा के नए नेता के बारे में व्यापक परामर्श होना था. अल कायदा के नए संदेश की वैधता की जांच स्वतंत्र रूप से संभव नहीं है. लेकिन उसके टेक्स्ट और जिस तरह से उसका प्रकाशन किया गया है उससे लगता है कि उसे सचमुच आतंकी नेटवर्क के नेतृत्व द्वारा जारी किया गया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए कुमार