1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अवतार की आस में गोविंदा

२० अक्टूबर २०१२

अभिनेता से नेता और फिर अभिनेता बने गोविंदा को अपनी फिल्म 'अवतार' से निर्माता के तौर पर नए अवतार की उम्मीद है. तीन दशक से बॉलीवुड में सक्रिय गोविंदा को फिल्मों से जुदाई रास नहीं आती. गोविंदा से खास बातचीत.

https://p.dw.com/p/16Thz
तस्वीर: DW

1986 में 'लव 86' फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले गोविंदा ने नब्बे के दशक के शुरूआती दौर में करिश्मा कपूर के साथ एक के बाद एक लगातार कई हिट फिल्में दी थी. सांसद के तौर पर राजनीतिक पारी खेलने के बाद वह एक बार फिर फिल्मों में लौट आए हैं. वैसे, सांसद रहते भी उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था. लेकिन उनमें वह कोई खास छाप नहीं छोड़ सके. अब गंभीरता से अपनी दूसरी पारी खेलने के इरादे से मैदान में उतरे गोविंदा ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है. उसी के बैनर तले अगले साल उनकी पहली फिल्म अवतार सिनेमाघरों में आएगी. इस बीच गोविंदा ने अपना वजन भी काफी घटा लिया है. अपने अब तक के करियर, उतार-चढ़ाव और भावी योजनाओं के बारे में इस अभिनेता ने डॉयचे वेले को कई सवालों के जवाब दिए. पेश हैं उसके मुख्य अंश.

डॉयचे वेले: फिल्मों में अपनी दूसरी पारी में आप अब निर्माता बन गए हैं. क्या आगे चल कर निर्देशन का भी इरादा है ?

गोविंदा: मेरा निर्देशन का कोई इरादा नहीं है. मैं मूल तौर पर एक अभिनेता हूं. इसके अलावा अभी अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली है. उसके बैनर तले मेरी फिल्म अवतार बन रही है. आगे चल कर कुछ और फिल्में बनाने का इरादा है.

डेविड धवन के निर्देशन में आपने कई हिट फिल्में दी हैं. क्या करिश्मा के साथ आप फिर उनकी फिल्म में वापसी कर रहे हैं ?

मैंने इस बारे में पढ़ा तो है, लेकिन अब तक धवन जी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. मैंने उनके साथ 17 फिल्में की हैं. मैंने उनसे 18वीं फिल्म बनाने को भी कहा था, लेकिन बात नहीं बन सकी. मैं उनके निर्देशन में करिश्मा कपूर, जूही चावला और रवीना टंडन जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम करने के लिए तैयार हूं.

आपने अपनी दूसरी पारी के लिए वजन भी काफी घटा लिया है. यह कायाकल्प कैसे संभव हुआ ?

मुझे लगा कि फिल्मों में वापसी के लिए किसी अभिनेता का शारीरिक रूप से फिट होना बहुत जरूरी है. वजन घटाने में मेरे बेटे यशवर्द्धन ने भी मेरी काफी सहायता की. मैं नियमित तौर पर योग व ध्यान करता हूं. रोज तीन घंटे तक अभ्यास के अलावा मैं सुबह समुद्र तट पर दौड़ भी लगाता हूं. इस तरह मैने अपना वजन और डील-डौल कम कर लिया है.

क्या दबंग में आपकी बेटी नर्मदा को ब्रेक नहीं मिलने की वजह से सलमान खान के साथ रिश्तों में कुछ खटास आ गई है?

इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है. वह सलमान को चाचू कह कर बुलाती है. सलमान के साथ मेरे रिश्ते पहले की तरह ही हैं. दबंग के बाद भी कई बार हमारी बातचीत हुई है.

Der Bollywood Schauspieler Govinda
कोलकाता में गोविंदातस्वीर: DW

क्या आप नर्मदा को फिल्मों में काम करने की अनुमति देंगे?

नर्मदा एक आजाद युवती है. मैं उसके मामले में ज्यादा दखल नहीं देता. वह फिल्मों में काम कर सकती है. कम से कम मेरी ओर से इस मामले में कोई पाबंदी नहीं है. वह मेरी कंपनी के बैनर तले बनने वाली एक फिल्म से ही अपना करियर शुरू करेगी. मैंने एक हिट फिल्म के अधिकार खरीदे हैं. उसी के रीमेक से नर्मदा अपने करियर की शुरुआत करेगी.

क्या आप क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में काम करने पर भी विचार कर रहे हैं ?

मैंने बहुत साल पहले मस्तान नामक एक बांग्ला फिल्म में काम किया था. इस तरह बांग्ला फिल्मद्योग से मेरा रिश्ता काफी पुराना है. अब भी मौका मिले तो बांग्ला फिल्मों में अभिनय के लिए तैयार हूं.

भावी योजना क्या है?

अभी तो अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही अवतार में व्यस्त हूं. इससे मेरा एक नया अवतार होगा. कम से कम निर्माता के तौर पर. उसके अलावा भी कई और फिल्में हैं.

आखिरी सवाल. राजनीति से आपका मोहभंग क्यों हुआ?

दरअसल, राजनीति अभिनेताओं के लिए नहीं है. अगर उस पर ध्यान दें तो फिल्मी करियर चौपट हो जाता है. मैंने 43 साल की उम्र में चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में लगा कि अरे, यह मेरे बस की बात नहीं है. वैसे, राजनीति सहनशीलता भी सिखाती है. राजनीति में मैंने सीखा कि किसी भी मुद्दे पर उत्तेजित होकर प्रतिक्रया नहीं जतानी चाहिए.

इंटरव्यू: प्रभाकर, कोलकाता

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें