बॉलीवुड में नया नहीं: रानी
८ अक्टूबर २०१२बीते हुए कल की हीरोइन रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में अब कुछ अच्छा नहीं लग रहा है. मुखर्जी का कहना है कि यहां सिर्फ पुरानी चीजें बची हैं, जिन्हें नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की जा रही है.
रानी मुखर्जी की फिल्म "अय्या" इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप हैं. रानी ने कहा, "हमारी इंडस्ट्री में एक जमाने में शम्मी कपूर और राज कपूर जैसे लोग थे. लेकिन मुझे लगता है कि आज यहां कुछ भी नया नहीं है. यहां केवल पुराने माल को ही नए अंदाज में पेश किया जा रहा है."
पिछले साल रानी मुखर्जी की फिल्म "नो वन किल्ड जेसिका" आई थी. दिल्ली के जेसिका लाल हत्याकांड पर बनी इस फिल्म को आलोचकों ने काफी सराहा था. फिल्म के चुनाव के बारे में रानी का कहना है, "मैं ये देखकर फिल्म का चुनाव नहीं करती कि ये फिल्म महिला आधारित है या नहीं. अगर स्क्रिप्ट ठीक लगती है तो मैं फिल्म करती हूं."
उनका मानना है कि आज के बॉलीवुड में महिला आधारित फिल्में ज्यादा बनाने की बातें एक मिथक की तरह हैं. सुजाता, बंदनी और मदर इंडिया जैसी फिल्मों की बात करते हुए रानी ने कहा, "ये सारी फिल्में पहले ही बन चुकी हैं. अब इनकी वापसी हो रही है. जहां तक बात दर्शक वर्ग की है तो वह पहले से काफी बदल गया है. खास तौर से युवा वर्ग. इस तरह की फिल्में बन रही हैं क्योंकि युवा वर्ग इन्हें देखने जाता है."
"अय्या" के बारे में रानी का कहना है कि ये फिल्म एक मराठी लड़की और एक दक्षिण भारतीय युवक के बीच की प्रेम कहानी है. फिल्म के गाने ड्रीमम वेकपम के जरिए हमने दक्षिण भारतीय संगीत को सलामी दी है.
वीडी/एजेए (पीटीआई)