अहमद वली करजई की हत्या की निंदा
१३ जुलाई २०११अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने हत्या के बाद कहा, "मेरा छोटा भाई आज अपने घर में शहीद हो गया. अफगान लोगों की यही जिंदगी है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरह की दुखद घटनाएं जो हर अफगान परिवार में घट रही हैं, वो एक दिन खत्म होंगी." अफगानिस्तान के पूर्वी नागरहार प्रांत के सांसद मिरवाइज यासिनी ने वली की हत्या को अफगान जनता के लिए एक बड़ा नुकसान बताया है. यासिनी ने कहा, "वली करजई की हत्या अफगानिस्तान और खासतौर से कांधार की जनता के लिए एक बड़ी क्षति है. वह एक प्रभावशाली व्यक्ति थे और अलग अलग कबीलों के बीच सद्भाव के लिए पुल की तरह काम कर रहे थे."
अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता जे कारनी ने वली की हत्या की कड़ी निंदा की है. उधर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलैरी क्लिंटन ने कहा, "अमेरिका इस हत्या की कड़ी निंदा करता है. लंबे समय से अफगानिस्तान के लोग हिंसा, असहिष्णुता और चरमपंथ की पीड़ा झेल रहे हैं. हम शांति और स्थिरता के लिए राष्ट्रपति हामिद करजई की प्रार्थना में शामिल होंगे और अफगानिस्तान की जनता और सरकार को शांति के लिए संघर्थ में समर्थन देते रहेंगे."
'तालिबान को ताकत मिलेगी'
अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो की सेना के कमांडर जनरल डेविड पैट्रियस ने वली करजई के बारे में कहा, "वली करजई की जगह कांधार में कोई नहीं ले सकता. उनकी मौत से एक खालीपन आ गाय है. सभी आलोचनाओं के बावजूद वह कांधार में स्थिरता लाने वालों में थे. उनके न होने से तालिबान को ताकत मिलेगी."
वली करजई की मौत पर पाकिस्तानी लेखक और तालिबान के बारे में गहरी जानकारी रखने वाले अहमद राशिद ने कहा है, "दक्षिण अफगानिस्तान में इस घटना से एक बहुत बड़ा खालीपन आएगा क्योंकि वह एक तरह से अपने भाई के लिए दक्षिणी हिस्से का प्रशासन चला रहे थे. पश्चिमी देशों के लिए भी यह एक बड़ा नुकसान है क्योंकि अब आखिर वो किससे बात करेंगे क्योंकि चारों प्रांतों का कोई भी गवर्वर उनके जितना प्रभावशाली और ताकतवर नहीं है. दक्षिण का कोई भी अधिकारी उनकी जगह नहीं ले सकता."
'बड़ा राजनीतिक असर होगा'
इसी तरह ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में विदेश नीति और रक्षा विभाग के सीनियर फेलो माइकल ओ हैनलोन का कहना है, "कुछ लोग वली करजई को एक बड़ी समस्या मानते थे और उन्हें इस घटना से उम्मीद बंधी होगी. हालांकी मानवीय स्तर पर यह दुखद है, लेकिन संभव है कि इससे कुछ नए मौके सामने आएं."
काबुल में एक वरिष्ठ राजनयिक ने वली करजई की हत्या का बड़े राजनीतिक परिणाम होने की बात कही है. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि वली करजई की हत्या का बड़ा राजनीतिक असर होगा लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी. फिलहाल हमें हत्या के मकसद पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही इस बात पर कि वली करजई से खाली हुई जगह को कौन भरेगा."
वली करजई की मंगलवार को उनके घर में हत्या कर दी गई. अधिकारियों के मुताबिक उनके एक सुरक्षाकर्मी ने ही उनकी हत्या की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ईशा भाटिया