1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल खेलेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर

२६ मई २०१२

पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल खेल सकेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट के मुताबिक आईपीएल के चैयरमैन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह वचन दिया है.

https://p.dw.com/p/152s8
तस्वीर: AP

नई दिल्ली में बीसीसीआई के अधिकारियों से मिलने के बाद लाहौर पहुंचे एजाज बट ने पाकिस्तान के बड़े अखबार डॉन से कहा, "पीसीबी प्रमुख जका अशरफ की सहमति से मैं नई दिल्ली में राजीव शुक्ला और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार से मिला. हमने भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों पर बातचीत की. नई दिल्ली में राजीव शुक्ला ने मुझे भरोसा दिया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल के अगले सत्र में भाग लेने दिया जाएगा."

एजाज बट के मुताबिक, "मैंने जका अशरफ को पूरी स्थिति की जानकारी दे दी है. अब चैयरमैन फैसला करेंगे."

रविवार को आईपीएल का फाइनल देखने के लिए जका अशरफ चेन्नई जा रहे हैं. उम्मीद है कि इस दौरान भी क्रिकेट संबंधों पर चर्चा होगी. चेन्नई रवाना होने से पहले जका अशरफ ने कहा, "धीरे धीरे बर्फ पिघल रही है."

2007 में पहले आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हुए. लेकिन साल भर बाद मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध पूरी तरह टूट गए. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल की किसी टीम ने नहीं खरीदा.

अब क्रिकेट संबंध धीरे धीरे बहाल होने लगे हैं. बीसीसीआई ने पाकिस्तानी टी-20 चैंपियन टीम सियालकोट स्टैलिन को पहली बार चैंपियंस लीग में खेलने की अनुमति दी है. वैसे पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहाली के मैदान पर मिले. सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के मुकाबला देखने के बाद मनमोहन सिंह ने एलान किया कि भारतीय टीम जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेगी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. असल में विदेशी टीम पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर भी चिंतित रहती है. 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है.

हाल ही में एक दिन की भारत यात्रा पर आए पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी क्रिकेट संबंध बहाल करने में अपनी तरफ से पूरा जोर लगा चुके हैं. कहा जा रहा है कि जरदारी से मुलाकात के बाद भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीसीसीआई को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने के निर्देश दिए हैं.

ओएसजे/आईबी (एपी, डॉन)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें