1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आर्मस्ट्रॉन्ग के खिलाफ डोपिंग के आरोप तय

३० जून २०१२

अमेरिका की एंटी डोपिंग एजेंसी ने दुनिया के सबसे बड़े साइकिल खिलाड़ी लांस आर्मस्ट्रॉन्ग के खिलाफ डोपिंग के आरोप तय किए. आरोप साबित हुए तो आर्मस्ट्रॉन्ग को अपने सभी प्रतिष्ठित खिताब गंवाने पड़ेंगे.

https://p.dw.com/p/15OcF
तस्वीर: dapd

यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी के चीफ एक्जीक्यूटिव ट्रैविस टायगार्ट ने बयान जारी कर कहा, "यूएसएडीए इस बात की पुष्टि करती है कि एंटी डोपिंग रिव्यू बोर्ड के तीन स्वतंत्र लोगों ने पूरे मामले का आकलन किया है. उन्होंने एकमत से यह सुझाव दिया है कि कानून के तहत न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए."

आर्मस्ट्रॉन्ग के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करने का एलान करते हुए डोपिंग एजेंसी ने कुछ सबूत भी पेश किये. इनमें एक चिट्ठी है. यह चिट्ठी 12 जून को आर्मस्ट्रॉन्ग को लिखी गई. इसमें कहा गया है कि 2009 और 2010 में लिए गए खून के नमूनों से डोपिंग का साफ बता चलता है. यह चिट्ठी अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट भी लीक कर चुका है.

एजेंसी के मुताबिक आर्मस्ट्रॉन्ग के 10 पूर्व साथी भी इस बारे में बयान दर्ज कराने को तैयार हैं. इनमें ऑर्मस्ट्रॉन्ग की टीम के सदस्य और सहयोगी हैं. चैंपियन साइक्लिस्ट पर आरोप है कि उन्होंने 1999 से 2005 तक शारीरिक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन किया.

अब आर्मस्ट्रॉन्ग के खिलाफ सुनवाई शुरू होगी. सात बार टूर डे फ्रांस जीत चुके अमेरिकी साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रॉन्ग अब भी कह रहे हैं कि उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कभी प्रतिबंधित दवाएं नहीं लीं. आर्मस्ट्रॉन्ग डोपिंग एजेंसी की जांच रिपोर्ट को चुनौती देने की बात भी कह रहे हैं. जून की शुरुआत में जब जांच दोबारा शुरू होने की बात आई तो ऑर्मस्ट्रॉन्ग ने कहा, "यह आरोप आधारहीन हैं. यूएसएडीए के काम करने का तरीका दुर्भावना से भरा हुआ है. इसके फैसलों के मुताबिक पहले दंड दे दो उसके बाद न्यायिक प्रक्रिया शुरू करो. पारदर्शिता के साथ खेलों के हमारे विचार से यह बहुत अलग है."

ऑर्मस्ट्रॉन्ग पर 1998 से डोपिंग का आरोप लग रहे हैं. तब वह कैंसर का ऑपरेशन कराने के बाद साइक्लिंग में लौटे थे. इसके बाद उन्होंने लगातार सात बार 3,200 किलोमीटर की साइकिल रेस टूर डे फ्रांस जीती. आरोप लगते हैं कि ऑम्स्ट्रॉन्ग ने अपनी टीम और अपने डॉक्टरों के साथ मिलकर खुफिया तरीके से डोपिंग की.

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें