1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आस्ट्रेलिया में क्रिकेट की मौतः अखबार

२७ दिसम्बर २०१०

एशेज के दूसरे टेस्ट में महज 98 रन पर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आउट होने को स्थानीय अखबारों ने 'क्रिकेट की मौत' करार दिया है. रविवार को पिछले 100 सालों में क्रिकेट इतिहास का सबसे बुरा दिन कहा गया.

https://p.dw.com/p/zq1O
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 98 रनों पर समेटा और पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 157 रन भी बना लिए. आस्ट्रेलियाई मीडिया ने पोन्टिंग सेना की जम कर खिंचाई की है.

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने टीम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पहले पेज पर ही 'अपमान' की रिपोर्ट छापी है और स्पोर्ट्स पेज पर एशेज सीरीज में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की मौत पर शोक संदेश दिया है. अखबार लिखता है,"ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की स्नेहभरी याद में जिसकी 26 दिसंबर को एमसीजी में मौत हो गई,मित्रों और सहयोगियों ने गहरा दुख जताया है."

क्रिकेट के मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी छापी गई है. क्रिकेट लेखक पीटर रॉयबक ने लिखा है,"रिकी पॉन्टिंग के खिलाड़ी कसाई खाने में भेड़ साबित हुए. टेस्ट मैच में जीत और एशेज में वापसी की उम्मीद की उम्र महज तीन घंटे ही रही. इन्हीं तीन घंटों में सब कुछ सामने आ गया." ऑस्ट्रेलियाई अखबार की निराशाजनक टिप्पणियां यहीं पर खत्म नहीं हुईं उसने आगे लिखा है,"दसियों हजार लोग यहां टेस्ट क्रिकेट का मजा लेने आए थे लेकिन जल्दी ही उन्हें महसूस हो गया कि वो शवयात्रा में आए हैं."

36 साल के पॉन्टिंग पिछले सात पारियों में से छह में नाकाम रहे हैं और अखबारों ने उनका करियर खत्म होने की भविष्यवाणी कर दी है. खेल पत्रकार रॉन रीड ने मेलबर्न हेराल्ड सन में लिखा है,"ऑस्ट्रेलिया के सबसे सम्मानित क्रिकेटरों में से एक पॉन्टिंग का ऐसा प्रदर्शन बेहद दुखद रहा है वो अपना पूरा अनुभव और संकल्प के बावजूद अपनी बैटिंग के बुरे दौर से बाहर नहीं निकल सके. दूसरी पारी में पॉन्टिंग को बल्लेबाजी करते देख रहे लोगों की भावनाएं उफान पर होंगी, इस मैच, एशेज, कप्तानी और उनका करियर अब एक बहुत पतले धागे से जुड़े हैं."

ज्यादातर अखबारों ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की नाकामी को प्रमुखता से जगह दी है पर कुछ ने मेहमान टीम के खिलाड़ियों के बेहतर खेल की तारीफ भी की है. खासतौर से तेजत गेंदबाज जेम्स एंडरसन, क्रिस ट्रेमलेट और टिम ब्रेंस्नन को अच्छी तारीफ मिली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी