इंग्लैंड के चयनकर्ता ने भारत को चेताया
१८ जुलाई २०११भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है. अभी खेल तो दूर बल्कि टॉस भी नहीं हुआ है लेकिन इंग्लैंड के चयनकर्ता ने एक तरह से सीरीज के नतीजे घोषित से कर दिए हैं. सिलेक्टर ज्येफ मिलर का दावा है कि एंड्र्यू स्ट्रॉस की टीम भारतीय टीम को हराने के सुनहरे मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार है.
काउंटी टीम समरसेट के साथ हुए मैच का हवाला देते हुए मिलर ने कहा कि टीम इंडिया अपने चरम पर नहीं है. मिलर के मुताबिक धोनी ब्रिग्रेड को इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिला है और यही कमी मेजबानों पर भारी पडे़गी. मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ते हुए मिलर ने कहा, "वेस्ट इंडीज से सीधे यहां आना और हमारे माहौल में खेलना, उनके लिए यह बहुत आदर्श तैयारी नहीं है. हमने बड़ी बारीकी से लंबी तैयारी की है. अभी हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमसे निपटने के लिए भारत को बड़ा अच्छा क्रिकेट खेलना होगा."
मिलर की चेतावनी कोई नई बात नहीं है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी या कोच मैच से अक्सर पहले वाकयुद्ध छेड़ने के आदी होते हैं. इसके उलट भारतीय टीम के बड़े सितारे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शांति की मुद्रा में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. वह कहने से ज्यादा प्रदर्शन पर यकीन रखते हैं. इसका एहसास इंग्लैंड की टीम चुनने वाले मिलर को भी है. नजाकत भरे अंदाज में इंग्लिश सिलेक्टर ने अपनी टीम को भी भारत के खिलाफ आगाह किया है, "समरसेट के खिलाफ पहली पारी में वे ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर सके. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे लॉर्ड्स में वापसी नहीं कर सकेंगे. हम जानते हैं कि भारत एक अच्छी टीम है, सीरीज रोचक रहेगी."
लंबी अटकलों को विराम देते हुए मिलर ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड समेत 12 खिलाड़ी चुने हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है: एंड्र्यू स्ट्रॉस (कप्तान), एलिस्टर कुक, जोनाथन ट्रॉट, केविन पीटरसन, ईयान बेल, ईओन मोर्गन, मैट प्रायर (विकेटकीपर), ग्रैम स्वान, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स एंडरसन, टिम ब्रेससन.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया