इंटरनेटः शोहरत का सस्ता रास्ता
७ अप्रैल २०११बीबर पर 2008 में स्कूटर ब्राउन की नजर पड़ी. उन्होंने यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे और बीबर के मैनेजर बन गए. अब बीबर की उम्र 17 साल हो चली है और वह कामयाबी के शिखर पर हैं. बीबर पहले ऐसे पॉप सिंगर बने जिनकी पहली अलबम के सातों गाने ही बिलबॉर्ड हॉट 100 चार्ट पर आए.
यूट्यूब के जरिए अपनी मंजिल की तलाश में निकलने वाले युवा सितारों में नया नाम है 13 साल की अमेरिकी पॉप सिंगर रिबेका ब्लैक का, जिन्हें अपने गीत फ्राइडे के लिए इस साल खासी शोहरत मिल रही है. यूट्यूब पर अब तक 5.7 करोड़ बार उनका वीडियो देखा जा चुका है. अब उन्होंने अपनी पहली अलबम के लिए रिकॉर्डिंग भी शुरू कर दी है.
'स्टार्स' की बाढ़
इसी रास्ते कनाडा की 10 साल की मारिया अरागोन को भी खासी शोहरत मिली जिसने लेडी गागा का मशहूर बॉर्न दिस वे का वर्जन तैयार किया. लेकिन अरागोन का वीडियो जहां घर में ही तैयार किया हुआ था, वहीं ब्लैक के पशु चिकित्सक माता पिता ने अपनी बेटी के वीडियो पर लगभग दो हजार डॉलर खर्च किए. ब्लैक और अरागोन को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे बच्चे और उनके माता इंटरनेट के जरिए शोहरत पाने के लिए लालायित हैं. लेकिन अनुभव बताता है कि इस तरह की शोहरत जितनी जल्दी आती है, उतनी जल्दी चली भी जाती है.
एक व्यक्ति जो अपनी शोहरत को बरकरार रख पाया, वह हैं अमेरिकी एक्टर, कॉमेडियन और म्यूजिशियन निक थुन. वहीं दुनिया भर में नुमा नुमा गाय के नाम से मशहूर गैरी ब्रोल्समा को भी सब लोग जानते हैं. वह 2004 में वेबकैम से तैयार अपने वीडियो को अपलोड करने के बाद सुर्खियों में आए. अपने इस वीडिया में उन्होंने मोल्दोवा के पॉप बैंड ओ-जोन के गाने द्रागोस्ती दिन ताई की मिमिकरी की जिसे बहुत पसंद किया गया. ब्रोल्समा की कामयाबी इस मायने में भी अहम रही कि नुमा नुमा शब्द को अंग्रेजी के शब्दकोश में जगह मिली और नौसिखिए वीडियो के इंटरनेट चलन के रूप में परिभाषित किया गया.
इंटरनेट पर इस तरह नौसिखिए वीडियो के जरिए कुछ लोगों की शोहरत और कमाई को देखने के बाद यूट्यूब और इस तरह की दूसरी वेबसाइटों पर ऐसे वीडियोज की बाढ़ आ गई. हर किसी को लगने लगा कि शायद वह ही अगला स्टार होगा. इसमें अंबर ली एटिंगर भी शामिल हैं जिन्हें ओबामा गर्ल के नाम से लोगों ने जाना क्योंकि अपने वीडियों में वह कहती है, "मेरा दिल ओबामा पर आ गया है." वहीं जोनाथन वेयर भी 10 साल की नन्हीं सी उम्र में सनसनी बन गया.
शोहरत की कीमत
इंटरनेट के सहारे शोहरत बंटोरने की चाहत के कुछ नुकसान भी हैं. खास कर तब, जब नए स्टार में कोई प्रतिभा न हो या फिर वह दिखने में अच्छा न हो. बच्चों के वीडियो पर अगर गलत कमेंट आते हैं तो इससे उन्हें मानसिक परेशानियां हो सकती हैं. 13 साल की मेगन मीयर की आत्महत्या इसी का नतीजा रही. 2006 में उसने अपने 14वें जन्मदिन से तीन हफ्ते पहले फांसी लगा कर जान दे दी क्योंकि सोशल नेटवर्किंग साइट माई स्पेस पर उसे लोगों ने काफी खरी खोटी सुनाई. इंटरनेट पर वीडियो से छड़ेछाड़ और धोखेधड़ी का भी खतरा रहता है.
कई कंपनियां यह रिसर्च कराती हैं कि उनके होने वाले कर्मचारी ने कहीं कोई ऐसा वीडियो तो नहीं बनाया है जिसकी वजह कंपनी को आगे चल रह शर्मिंदी उठानी पड़ी. जिस तरह से हाल के सालों में आम लोगों की इंटरनेट पर मौजूदगी बढ़ी है, उसे लेकर मीडिया जानकार भी हैरान हैं. वे इस बात पर और भी चिंतित हैं कि इंटरनेट डाटाबेस, सोशल नेटवर्किंग और सर्च इंजन से अपनी कोई सामग्री हटाना कितना मुश्किल है.
इंटरनेट के जरिए मिली शोहरत तो आती जाती रहती हैं, लेकिन कदमों के कुछ निशान तो कभी नहीं मिटते.
रिपोर्टः डीपीए/ए कुमार
संपादनः ओ सिंह