इतिहास फेटल से बस एक अंक दूर
२५ सितम्बर २०११अगर फेटल वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो वह दूसरी बार लगातार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले इतिहास के सबसे कम उम्र के ड्राइवर बन जाएंगे.
24 साल के रेड बुल ड्राइवर फेटल ने अपनी रेस पोल पोजीशन से शुरू की और फिर वह किसी के हाथ नहीं आए. हालांकि रेस के आखिरी दौर में जेन्सन बटन ने उन्हें कड़ी चुनौती पेश की. लेकिन रेस खत्म होते वक्त फेटल 1.7 सेकंड्स आगे थे. लिहाजा बटन को दूसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा. तीसरा नंबर रेड बुल के ही ड्राइवर मार्क वेबर को मिला. वेबर बटन से 27.5 सेकंड्स पीछे रह गए.
फेटल इस वक्त कुल अंकों के मामले में पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर जेन्सन बटन हैं. लेकिन बटन फेटल से 124 अंक पीछे हैं. और अब कुल पांच रेस बाकी हैं जिनमें 125 अंक हासिल किए जा सकते हैं. यानी फेटल को पछाड़ने के लिए बटन को साल की बाकी सारी ग्रां प्री जीतनी होंगी. इतना ही नहीं, तब भी उन्हें एक शर्त और पार करनी होगी. फेटल को पांच रेस में एक भी अंक न मिले. यानी बाकी सभी पांच रेस में फेटल पहले 10 स्थानों पर न आ सकें.
मर्सिडीज के ड्राइवर माइकल शूमाकर एक बार फिर दुर्भाग्य का शिकार हुए. उनकी कार बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई और शूमाकर रेस से बाहर हो गए.
फरारी के स्पेनिश ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो चौथे नंबर पर रहे. पांचवां नंबर मैकलॉरेन के लुइस हैमिल्टन को मिला.
सिंगापुर की ग्रां प्री अपने आप में बेहद खास होती है. यह साल की एकमात्र रेस है जो रात के वक्त फ्लडलाइट की रोशनी में होती है. 61 लैप की इस रेस को जीतने के बाद अब फेटल को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक अंक की जरूरत है.
इस रेस में चमकने वाले नामों में ब्रिटेन के पॉल डि रेस्टा रहे. फोर्स इंडिया के ड्राइवर रेस्टा छठे नंबर पर आए. यह उनका अब तक का सबरे अच्छा प्रदर्शन है. सातवें नंबर पर मर्सिडीज के जर्मन ड्राइवर निको रोजबेर्ग रहे. फोर्स इंडिया के ही आड्रियान सुतिल आठवें नंबर पर आए. फोर्स इंडिया का भी यह अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन है.
फरारी के ब्राजीलियन ड्राइवर फेलिपे मासा ने नौवें नंबर पर रेस खत्म की. माइक शूमाकर से टकराने वाले मेक्सिकन ड्राइवर सर्गियो पेरेज ने 10वां स्थान हासिल किया.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ओ सिंह