1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इमेज ऑफ द ईयर बनी इंडो पाक एक्सप्रेस

१४ अक्टूबर २०१०

'इंडो पाक एक्सप्रेस' नाम से मशहूर टेनिस स्टार रोहन बोपना और एसाम उल हक कुरैशी की एक फोटो को प्रतिष्ठित पीस एंड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के तहत 'इमेज ऑफ द ईयर' चुना गया है. भारत पाक खिलाड़ियों की यह तस्वीर जय मंडल ने खींची.

https://p.dw.com/p/PdxO
तस्वीर: AP

जय मंडल भारतीय फोटोग्राफर हैं जो अमेरिका में रहते हैं. यह पहला मौका है जब 'इमेज ऑफ द ईयर' का चुनाव इंटरनेट पर आम लोगों के वोटों से हुआ है. एटीपी वर्ल्ड टूर की तरफ से दिए गए बोपाना और डबल्स में उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार कुरैशी की फोटो को 60 प्रतिशत वोट मिले. पीस एंड स्पोर्ट्स के संस्थापक और अध्यक्ष जोएल बोजू ने कहा, ''रोहन और एसाम की जोड़ी से जो शांति का अनोखा संदेश मिलता है, वह इन दोनों देशों के युवाओं को प्रेरित करता है. बड़ी बात यह है कि यह संदेश यहीं खत्म नहीं होता.''

बोजू बताते हैं, ''हमने देखा कि अमेरिकी ओपन के दौरान उनके करिश्मे और खेल के मैदान पर कामयाबी ने पूरी अंतरराष्ट्रीय बिरादारी, साथी खिलाड़ियों और भारत व पाकिस्तान के अधिकारियों को बताया कि ऐसा भी हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि ये दोनों अपने देशों के बीच नजदीकियां बढ़ाने में योगदान देंगे.''

U.S. Open Tennis Bopanna Aisam-Ul-Haq
यूएए ओपन में इंडो पाक एक्सप्रेसतस्वीर: AP

फिलहाल न्यूयॉर्क में रहने वाले मंडल की तस्वीर में दोनों खिलाड़ियों को संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत हरदीप सिंह पुरी और पाकिस्तानी राजदूत अब्दुल्लाह एच हारून के साथ दिखाया गया है. दोनों देशों के बीच मतभेदों के बावजूद बोपाना और कुरैशी तीन साल से मिल कर खेल रहे हैं.

बोजू कहते हैं, ''खेलों की बड़ी जीत मेडल नहीं होते, बल्कि इस जीत को लोगों की जिंदगी में आने वाले सकारात्मक बदलाव और उम्मीदों के आधार पर आंका जाना चाहिए. रोहन और एसाम यही कर रहे हैं. उन्होंने दिखा दिया है कि अगर जानी मानी हस्तियां अपने रुतबे का इस्तेमाल अच्छे काम के लिए करें तो हम क्या हासिल कर सकते हैं.''

मीडिया की विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों खिलाड़ी दो दिसंबर को मोनेको में होने वाली चौथी अंतरराष्ट्रीय पीस एंड स्पोर्ट्स फोरम में हिस्सा लेंगें. इस फोरम में दुनिया के 450 नेता भी भाग लेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह