इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे रजनीकांत
२७ मई २०११पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती तमिल सुपर स्टार रजनीकांत को इलाज के लिए शुक्रवार रात सिंगापुर ले जाया जाएगा. रजनीकांत को सांस की तकलीफ है. उनके परिवार के मुताबिक "कायाकल्प और बेहतर देखभाल" के लिए उन्हें सिंगापुर ले जा रहे हैं. रजनीकांत की पत्नी लता ने बताया, " उनके अंग सामान्य हैं." लता ने उनकी सेहत को सनसनीखेज न बनाने की भी अपील की है. उनके मुताबिक, "हम सिंगापुर उनके कायाकल्प, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और एकांत के लिए जा रहे हैं."
13 मई से अस्पताल में "बॉस"
रजनीकांत को 13 मई को सांस और दूसरी परेशानियों के कारण श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. लता ने यह भी कहा कि रजनीकांत के प्रशंसकों को घबराने की जरूरत नहीं है. रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के मुताबिक वह किसी भी आम मरीज की ही तरह सिंगापुर जा रहे हैं. ऐश्वर्या कहती हैं, "रजनीकांत को सिंगापुर इसलिए ले जाया जा रहा है क्योंकि उनके शरीर में तरल पदार्थ बहुत जमा हो गया है, और इसके अलावा उनका कायाकल्प हो सके."
सनसनीखेज न बनाएं
ऐश्वर्या ने कहा कि मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं, हर एक खबर को सनसनीखेज बनाया जा रहा है. वह कहती हैं कि परिवार के साथ एकांत उन्हें पसंद आएगा.
राणा की शूटिंग के दौरान रजनीकांत की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें इसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसी दिन शाम में उन्हें छुट्टी दे दी गई. एलर्जिक ब्रोंकाइटिस और बुखार होने पर 4 मई को रजनीकांत को दोबारा इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
13 मई से रजनीकांत, श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं. रविवार को आईसीयू से निकालकर उन्हें निजी वॉर्ड में रखा गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आमिर अंसारी
संपादनः वी कुमार