रजनीकांत की हालत में सुधार
१७ मई २०११तमिल फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत की हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें 13 मई को तमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में सांस में लेने शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. अस्पताल के मुताबिक रजनीकांत "खुश" नजर आ रहे हैं. उनके महत्वपूर्ण अंग ठीक हैं. 61 वर्षीय अभिनेता को गर्मी और थकान की भी शिकायत थी. श्री रामचंद्र मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने अभिनेता को पूरी तरह से आराम की सलाह दी है.
मोदी का न्योता
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रजीनकांत से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे पूछा. मोदी ने कहा, "मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह बहुत जल्दी स्वस्थ होकर अपने कामकाज में व्यस्त हों. मैंने उनसे कहा कि अगर वह छुट्टी का आनंद उठाना चाहते हैं तो गुजरात आ सकते हैं मैं उनका ख्याल रखूंगा."
वहीं नायडू का कहना है, "वह बहुत तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. मैंने उनसे बातचीत की, वह बिलकुल ठीक हैं. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय और आराम करने की सलाह दी है."
अस्पताल के मुताबिक रजनीकांत से अस्पताल में रहकर पूरी तरह मेडिकल जांच कराने को कहा गया है ताकि उनकी सेहत में सुधार हो सके. विशेषज्ञों के साथ डॉक्टरों का एक दल उनकी देखभाल कर रहा है और जरूरी जांच कर रहा है इसके अलावा उनका उचित उपचार किया जा रहा है.
थकान से पड़े बीमार
रजनीकांत बीते 29 अप्रैल को अपनी नई फिल्म ‘राणा' की पहली शूटिंग के मौके पर बीमार पड़ गए थे. उस वक्त उन्हें चेन्नई के सेंट ईसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें उसी शाम छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद 4 मई को उन्हें फिर अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था. रजनीकांत को तबीयत बिगड़ने के बाद पोरूर स्थित श्री रामचंद्र मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराना पड़ा है.
वहीं रजनीकांत के परिवार वालों ने उनकी मौत की खबर को कोरी अफवाह करार दिया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/आमिर अंसारी
संपादन: एस गौड़