1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लाम विरोधी फिल्म की अभिनेत्री ने किया मुकदमा

२० सितम्बर २०१२

इंटरनेट पर डाले गए इस्लाम विरोधी वीडियो का मामला और पेचीदा होता जा रहा है. अब इस फिल्म में काम कर चुकी अभेनेत्री ने फिल्म निर्माता के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

https://p.dw.com/p/16ByS
तस्वीर: picture alliance / ZUMAPRESS.com

सिंडी ली गार्सिया नाम की इस अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में गूगल और यूट्यूब का भी जिक्र किया है. सिंडी की मांग की है कि फिल्म को फौरन यूट्यूब से हटाया जाए. साथ ही कहा है कि इस फिल्म के कारण उनकी जान को खतरा हो गया है. सिंडी ने कहा है कि फिल्म बनाने के दौरान उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था कि फिल्म किसी भी तरह धर्म से जुडी हुई है.

'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम' नाम की इस फिल्म के कारण लीबिया में अमेरिकी कॉन्सुलेट पर हमला हुआ और बेनगाजी में अमेरिकी राजदूत समेत तीन दूसरे अमेरिकियों की जान चली गयी. इसके बाद से एशिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व के कई देशों में अमेरिकी दूतावासों पर हमले हुए और अमेरिका को दुनिया भर में अपने दूतावासों के चारों ओर चौकसी बढानी पड़ी. इस फिल्म का एक अंश यूट्यूब पर डाला गया जिसमें पैगम्बर मोहम्मद का मजाक उड़ाया गया है.

अदालत में पेश होगा गूगल

सिंडी ने निर्माता का नाम नाकूला बासीले नाकूला उर्फ सैम बासीले बताया है और कहा है कि बासीले ने उन्हें केवल इतना ही बताया था कि फिल्म रेगिस्तान की एक कहानी है. लॉस एंजिलिस में दायर किए गए मुकदमे में कहा गया है, "फिल्म बनने के दौरान या फिल्म के सेट पर 'मुहम्मद' का कोइ जिक्र नहीं किया गया था. ना ही धर्म की कोई बात हुई और ना ही मिस गार्सिया को किसी भी तरह के आपत्तिजनक शॉट के होने के बारे में कोई जानकारी थी."

निर्माता के वकील ने इस विषय में कोई भी टिपण्णी देने से मना कर दिया है. वहीं गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी इस मामले पर चर्चा कर रही है और "कल अदालत में पेश होगी".

Proteste Anti Islam Video Film Mohammed
पाकिस्तान में विरोधतस्वीर: Reuters

डब की गयी आवाज

यूट्यूब पर जो वीडियो डाला गया है उसमें सिंडी गार्सिया का छोटा सा ही किरदार दिखता है. सिंडी बताती हैं कि जो दृश्य वीडियो में दिख रहा है उसे शूट करते हुए उन्हें कहा गया था कि उन्हें 'मास्टर जॉर्ज' नाम के किरदार को मजबूरन अपना बच्चा सौंपना है. हालांकि बाद में उनकी आवाज पर दूसरी आवाज डब की गयी और मास्टर जॉर्ज की जगह मोहम्मद का नाम लिया गया. सिंडी के अनुसार यह सब बिना बताए किया गया.

इस फिल्म पर भले ही दुनिया भर में हिंसा भड़काने के आरोप हों, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वे फिल्म के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा सकते क्योंकि देश में सभी को अपनी बात कहने का हक है और फिल्म बनाने को कानून का उल्लंघन नहीं माना जा सकता. लेकिन सिंडी गार्सिया ने धोखेबाजी का मुकदमा दायर किया है.

जेल में प्रोड्यूसर

55 साल के बासिले कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं. 2010 में उन्हें बैंक में घपला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल उन्हें रिहा किया गया. हालांकि रिहा होने के बाद भी उन्हें पुलिस से पूछे बिना इंटरनेट के इस्तेमाल की इजाजत नहीं थी. अब पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या उसने रिहाई की शर्तों का उल्लंघन किया है. ऐसा होने पर बासिले को दोबारा जेल हो सकती है. शनिवार को पुलिस ने उस से पूछताछ की. अब तक मिली खबरों के अनुसार बासिले उसके बाद से घर नहीं लौटा है और उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पिछले हफ्ते बासिले ने फिल्म से किसी भी तरह से जुड़े होने से इनकार किया था.

आईबी/एनआर (रॉयटर्स/डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें