ईयू में प्लास्टिक की थैलियों पर रोक की तैयारी
२९ मई २०११यूरोपीय संघ कोशिश कर रहा है कि प्लास्टिक की थैलियों पर ही प्रतिबंध लगा दिया जाए. यूरोपीय संघ के पर्यावरण मामलों के आयुक्त यानेज प्रोटोचनिक बताते हैं कि वह पूरे संघ में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने की सोच रहे हैं. उनके मुताबिक यूरोपीय संघ के सदस्य देशों का हर नागरिक औसतन साल भर में पांच सौ प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करता है. क्या प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाना एक सही कदम है?
सब जगह प्लास्टिक
किसी दुकान में अगर कोई कुछ खरीदता है, तो अक्सर पूछा जाता है कि क्या आपको प्लास्टिक की थैली चाहिए. कई बार तो पूछा भी नहीं जाता और चीजें प्लास्टिक में पैक कर दी जाती हैं. कुछ प्लास्टिक की थैलियां तुरंत कचरे के हवाले हो जाती हैं और कुछ इधर-उधर बिखरी होती हैं. तो क्या प्लास्टिक की थैलियों पर ही प्रतिबंध लगा दिया जाए.
जर्मनी के पर्यावरण और प्राकृतिक संरक्षण संघ के मुताबिक दुनिया के 25 फीसदी देशों में प्लास्टिक की थैलियों पर या तो प्रतिबंध है या फिर इन पर कर लगाया जाता है. कुछ अफ्रीकी देशों, ऑस्ट्रेलिया और भारत में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध है. बेल्जियम और आयरलैंड में प्लास्टिक की थैलियों के लिए अतिरिक्त पैसे लिए जाते हैं. लेकिन फिर भी समुद्र में प्लास्टिक के छोटे छोटे कण मौजूद हैं.
जर्मन पर्यावरण और प्राकृतिक संरक्षण संघ बुंड के सलाहकार डॉ. हेरिबेर्ट वेफर्स सागर में फैले प्लास्टिक के टुकड़ों के बारे में कहते हैं, "ये बड़े हिस्सों में बिछे प्लास्टिक के टुकड़े ही नहीं हैं, लेकिन ये छोटे-छोटे प्लास्टिक के टुकड़े चिंता का कारण इसलिए हैं कि समुद्री सतह पर इन प्लास्टिक कणों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसका मतलब है कि मछलियां इसे खाती हैं. उनके पेट में प्लास्टिक जमा हो जाता है. तो डर है कि मछलियां प्लास्टिक के जमा होने के कारण भरे पेट भूखी मर जाएंगी. "
संसाधन बचाओ
समुद्री पक्षियों के लिए भी यह खतरनाक है. और तो और, प्लास्टिक की थैलियां बनाने के लिए बहुत ज्यादा कीमती प्राकृतिक संसाधन खर्च होते हैं. जर्मन पर्यावरण विभाग के श्टेफान गाब्रिएल हाउफे बताते हैं, "प्लास्टिक की थैलियां प्राकृतिक तेल से तैयार की जाती हैं. इसका मतलब एक ऐसे प्राकृतिक संसाधन का इस्तेमाल, जो खत्म होने की ओर है. यानी अगर हम कम प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल करेंगे तो इन संसाधनों का इस्तेमाल भी कम होगा."
जर्मनी इस बारे में कोशिश कर रहा है. यहां साल भर में औसतन प्रति व्यक्ति 60 प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल होती हैं जो ऑस्ट्रेलिया की तुलना में आधी हैं. हालांकि प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध का असर तब ही हो सकता है, जब उसका अच्छा विकल्प मौजूद हो.
बायो प्लास्टिक भी नहीं
इटली में बायो प्लास्टिक थैलियों का ही इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन बायो प्लास्टिक की थैलियां सच में प्रकृति के लिए उतनी अच्छी नहीं हैं क्योंकि इसे भी डिकंपोज यानी अपघटित होने में कम से कम सौ साल लगते हैं. चूंकि विकल्प की कमी है इसलिए जर्मनी में इस प्रतिबंध के बारे में मिश्रित प्रतिक्रिया है. हालांकि लोगों से अपील की जा सकती है कि प्लास्टिक की बजाए कपड़े की थैलियां इस्तेमाल करें.
रिपोर्टः डॉयचे वेले/आभा मोंढे
संपादनः ए कुमार