ईशांत की चोट गंभीर नहीं
५ जुलाई २०११विंडसर पार्क में खेलते समय ईशांत को चोट लगी. भारतीय टीम के खिलाड़ी आपस में फुटबॉल खेल रहे थे. उस समय सब चौंक गए जब प्रवीण कुमार हवा में उछले और गलती से ईशांत के बाएं गाल पर सिर दे मारा.
यह मार इतनी जोर की थी कि ईशांत करीब दो मिनट मैदान पर औंधे पड़े रहे. इससे भारतीय टीम में घबराहट फैल गई. टीम के डॉक्टर तेजी से वहां पहुंचे और मैदान से ईशांत शर्मा को बाहर ले गए.
ईशांत के बाएं गाल पर खून जम गया है और हल्का सा घाव भी है लेकिन टीम के सूत्रों ने कहा है कि यह चोट गंभीर नहीं है. आशंका थी कि चोट के कारण वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में नहीं खेल सकें लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. राहुल द्रविड़ ने बाद में कहा, यह हल्की चोट है और आंख के नीचे एक कट लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.
ईशांत ने अब तक सीरीज में 16 विकेट लिए हैं जिनमें से 10 शानदार विकेट उन्होंने बारबेडोस टेस्ट में लिए. वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः ओ सिंह