1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उसैन बोल्ट के सपनों में सचिन

२५ जून २०११

दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट की दिली ख्वाहिश है कि वह एक बार सचिन तेंदुलकर की शानदार पारी स्टेडियम में बैठकर देखें. बोल्ट ने सचिन को सबसे बड़ा क्रिकेटर भी करार दिया है.

https://p.dw.com/p/11jYC
तस्वीर: AP

वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक में 100 मीटर का स्वर्णिम फर्राटा भरने वाले जमैका के तेज धावक उसैन बोल्ट क्रिकेट के मुरीद हैं. कभी तेज गेंदबाज बनने की ख्वाहिश रखने वाले बोल्ट क्रिकेट में भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दीवाने हैं. वह कहते हैं, "मेरे लिए तेंदुलकर मेरे समय के सबसे महान क्रिकेटरों में एक हैं. उन्होंने जबरदस्त सफलता पाई है और वह काफी आक्रामक क्रिकेटर भी हैं. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब मैं उन्हें आंखों के सामने खेलते हुए देखूंगा."

तेंदुलकर वेस्ट इंडीज के दौरे पर नहीं गए हैं. बोल्ट इससे निराश हैं, वह कहते हैं, "अगर वह यहां (जमैका) खेलते तो मजा आ जाता है. मैं उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूं, यह मेरा सपना है."

Stück der Berliner Mauer an Usain Bolt übergeben
तस्वीर: AP

9.58 सेकेंड में 100 मीटर की दूरी तय कर रिकॉर्ड रच देने वाले बोल्ट टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भी प्रशंसक हैं. बोल्ट कहते हैं, "धोनी को देखने में मजा आता है. वह आक्रामक हैं, वैसे तेंदुलकर और धोनी दोनों की आक्रामक खिलाड़ी हैं." वेस्ट इंडीज के क्रिकेटरों में बोल्ट क्रिस गेल को पसंद करते हैं. गेल को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर रखा है, बोल्ट इससे दुखी हैं.

उसैन बोल्ट से जब यह पूछा गया कि क्या भविष्य में वह भारत में दौड़ लगाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया, "मैंने सुना है कि भारत में मेरे काफी प्रशंसक हैं, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मैं वहां जाऊंगा. मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं और चाहता हूं कि वे आगे भी मेरा समर्थन करते रहें."

बोल्ट फिलहाल दक्षिण कोरिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप 27 अगस्त से चार सितंबर तक दाएगू में होगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी