एंडेवर की आखिरी उड़ान फिर टली
३ मई २०११एंडेवर को शनिवार को अपनी आखिरी उड़ान पर जाना था लेकिन ऐन वक्त पर तकनीकी खामी का पता चलने के बाद इसे टाल दिया गया था. तब नासा ने कहा था कि सोमवार से पहले उड़ान संभव नहीं होगी. लेकिन रविवार को एजेंसी ने कहा कि अब एंडेवर 8 मई से पहले उड़ान नहीं भर पाएगा.
नासा ने कहा है कि एंडेवर में आई तकनीकी खामी अनुमान से ज्यादा गंभीर है. एजेंसी के लॉन्च इंटीग्रेशन मैनेजर माइक मोजेज ने बताया, "हमें अभी काफी काम करना है. अब उड़ान 8 मई से पहले संभव नहीं हो पाएगी. इस तारीख को भी आप बस शुरुआती वक्त मान कर चलिए. तभी हम सोच पाएंगे कि उड़ान कब की रखी जाए."
अहम है उड़ान
एंडेवर की यह उड़ान बेहद अहम है. 30 साल लंबे नासा के अंतरिक्ष अभियान के पास इसके बाद बस एक ही उड़ान रह जाएगी. जून में नासा का यह अभियान अटलांटिस की आखिरी उड़ान के साथ खत्म हो जाएगा. एंडेवर को अपने साथ अरबों डॉलर के औजार और उपकरण ले जाने हैं जो ब्रह्मांड में खोज के काम में मदद करेंगे. एंडेवर का यह अभियान 14 दिन का होगा.
उसके बाद जून में अटलांटिस यान अपनी आखिरी उड़ान भरेगा. इसके साथ ही नासा का अंतरिक्ष कार्यक्रम खत्म हो जाएगा और रूस अंतरिक्ष यात्रियों को लाने ले जाने वाला एकमात्र देश रह जाएगा. नासा का नया यान 2015 तक बनकर तैयार होगा.
क्या है दिक्कत
अधिकारियों ने एंडेवर की मौजूदा उड़ान में अड़चन के लिए बिजली व्यवस्था में आई खामी को जिम्मेदार ठहराया है. बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ जाने से एक इंजन में हीटिंग नहीं हो पा रही है. नासा ने कहा, "इंजीनियर और तकनीशियन बिजली व्यवस्था में आई खामी को खोजने के काम में जुटे हैं."
एंडेवर के पांच अमेरिकी और एक इतालवी अंतरिक्ष यात्रियों का दल फ्लोरिडा से ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर लौट गया है जहां उन्हें कुछ और दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा