एंडेवर की उड़ान के लिए जुटे लोग
२९ अप्रैल २०११शुक्रवार को अंतरिक्ष यान एंडेवर सेकंड लास्ट उड़ान भरेगा. इसके प्रक्षेपण से पूरे एक दिन पहले ही टिटुत्सविले के स्पेस व्यू पार्क में लोगों की भीड़ लग गई. यहां लोग टेंट लगा कर सो गए.
हालांकि दुनिया भर की निगाहें लंदन में हो रही शाही शादी पर लगी हैं लेकिन फ्लोरिडा में उत्सुकता किसी और कारण से चरम पर है. कई लोग लंबी दूरी तय कर के एंडेवर की उड़ान को आंखों में भर लेना चाहते हैं. इसके बाद सिर्फ एक ही बार एंडेवर की उड़ान होगी.
41 साल के डेविड पास्कुआ अपोलो की चांद पर 11वीं ऐतिहासिक उड़ान के एक दिन पहले पैदा हुए थे. वह एक ऐसे परिवार में बड़े हुए जिसे अंतरिक्ष से बहुत प्यार है. वह अंतरिक्ष यान की उड़ान देखने का अपना सपना पूरा करने नॉर्थ कैरोलाइना से 956 किलोमीटर की यात्रा कर के यहां आए हैं. मैं जानता हूं कि एक पीढ़ी ऐसी भी है जिसने किसी आदमी को चांद पर नहीं देखा. जल्द ही एक ऐसी भी पीढ़ी होगी जो कभी किसी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण नहीं देख सकेगी.
लाखों लोग का जमावड़ा
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शटल के उड़ान भरने का समय जैसे जैसे पास आ रहा है लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. 45 हजार लोगो ने स्पेस सेंटर से प्रक्षेपण देखने के लिए टिकट खरीदे हैं और करीब सात लाख लोग सागर किनारे या आस पास के इलाकों से यह प्रक्षेपण देखेंगे.
कैफे चॉकलेट स्पेस व्यू पार्क से एक ही ब्लॉक आगे है. उसने सामान्य से तीन गुना ज्यादा खाना मंगवाया है ताकि यहां आए लोगों की जरूरत पूरी हो सके. चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर यात्रियों को सलाह देना शुरू किया है. उन्हें बताया जा रहा है कि वह कैसे आ सकते हैं और शहर से बाहर या शहर में जा सकते हैं. छोटे छोटे रास्तों पर भीड़ न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.
कैरोलिन बर्नहैम 30 साल से अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण की प्रक्रिया में मदद कर रही थीं. उन्होंने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले लिया. लेकिन हाल ही में जिनकी नौकरियां खत्म की गई हैं उनमें से सब खुशी से नौकरी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. इसका असर देखा जा सकता है.
परिवार के साथ आएंगे ओबामा
सिर्फ आम लोग ही नहीं खास लोगों का भी इस इवेंट पर खासा ध्यान है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उनका परिवार, अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य ग्रेब्रिएले गिफर्ड भी यहां उपस्थित होंगी. जनवरी में गेब्रिएले को सिर में गोली मार दी गई थी.
एंडेवर अंतरिक्ष यान और छह अंतरिक्ष यात्री शुक्रवार को उड़ान भरने वाले हैं. वह पार्टिकल फिजिक्स के डिटेक्टर को अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाने वाले हैं. इसके जरिए कॉस्मिक किरणों में एंटी मैटर और डार्क मैटर की खोज की जाएगी. इस अंतरिक्ष यान के साथ जरूरी आपूर्ति को पूरा करने वाला एक यान भी भेज जाएगा, क्योंकि आगे भारी वस्तुओं को ले जाने वाले अंतरिक्ष यान उपलब्ध नहीं होंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ईशा भाटिया