1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल के जॉब्स से मिले ओबामा

१८ फ़रवरी २०११

एप्पल के मुखिया स्टीव जॉब्स भले ही बुरी तरह बीमार हों और छुट्टी पर चल रहे हों फिर भी उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. ओबामा प्रमुख आईटी गुरुओं से कैलिफोर्निया में मिले.

https://p.dw.com/p/10JKU
तस्वीर: AP

जॉब्स के अलावा इस मुलाकात में गूगल के सीईओ एरिक श्मिट और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी रहे. गूगल दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है, जबकि फेसबुक सबसे तेजी से विकास कर रही वेबसाइट. पिछले साल जुकरबर्ग को टाइम मैगजीन ने साल की सर्वश्रेष्ठ शख्सियत चुना है.

ओबामा की इस बैठक में सबकी निगाहें स्टीव जॉब्स पर रहीं, जिन्होंने पिछले महीने ही बीमारी से परेशान होकर छुट्टी ले ली है. जॉब्स पेट के कैंसर से पीड़ित हैं और बताया जाता है कि हाल में उनकी तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई है. पिछले सात साल में उन्होंने तीसरी बार सेहत की वजह से छुट्टी ली है.

Flash-Galerie USA Apple und Microsoft Steve Jobs and Bill Gates
तस्वीर: cc by Joi Ito

कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और अमेरिकी प्रेस में उन्हें अस्पताल ले जाते हुए तस्वीर भी छपी है. हालांकि अस्पताल ने उनकी बीमारी पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है. एप्पल भी उनकी बीमारी को लेकर चुप्पी बनाए रहता है. उसने नहीं बताया है कि जॉब्स कब काम पर लौट रहे हैं.

सात साल पहले 2004 में जॉब्स के ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ और 2009 में उनका लीवर बदला गया. उनकी गैर मौजूदगी में कंपनी के सीओओ टिम कुक एप्पल का काम काज देख रहे हैं. जॉब्स के छुट्टी पर जाने की वजह से एप्पल को शेयर बाजार में नुकसान हुआ है.

जॉब्स ने ऐसे वक्त में एप्पल की कमान संभाली, जब माइक्रोसॉफ्ट सबसे बड़ी कंप्यूटर कंपनी बन कर उभर चुका था और एप्पल बुरे दिन से गुजर रहा था. लेकिन तभी जॉब्स ने पहले मैक बुक, फिर आईपॉड, फिर आईफोन और आईपैड से तहलका मचा दिया और एप्पल ने अपना शानदार बाजार बना लिया.

गुस्सैल मिजाज के जॉब्स बड़े अफसरों से अलग आम तौर पर टी शर्ट और जीन्स पहने नजर आते हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें