ओबामा ने छह साल बाद लौटाई टाई
१३ फ़रवरी २०११2004 में ओबामा को बोस्टन में अपनी पार्टी के सम्मेलन में भाषण देना था. तब उन्होंने रॉबर्ट गिब्स से टाई उधार ली थी. अब रॉबर्ट गिब्स अपना पद छोड़ रहे हैं तो ओबामा ने व्हाइट हाउस के प्रेस रूम में सबके सामने उन्हें उनकी टाई लौटाई. उन्होंने कहा, "मैं आधिकारिक रूप से यह करना चाहता था. कैमरे के सामने, ताकि सबको दिखे कि मैं आखिरकार रॉबर्ट की टाई लौटा रहा हूं."
बराक ओबामा मिस्र के बारे में अपना भाषण खत्म करने के फौरन बाद प्रेस रूम में पहुंच गए. उनके साथ रॉबर्ट गिब्स और बाकी सहयोगी भी थे. ठहाकों के बीच ओबामा ने कहा, "बेशक गिब्स का जाना आज की सबसे बड़ी घटना नहीं है."
टाई का जिक्र करते हुए ओबामा ने बोस्टन की डेमोक्रैटिक कन्वेंशन को याद किया. उन्होंने कहा, "आपमें से बहुतों को लगता होगा कि मैंने वहां जो भाषण दिया उसी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया. लेकिन सच कहूं तो उस वक्त सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि कौनी सी टाई पहनी जाए. और इसका फैसला आखिरी मिनट तक नहीं हो पाया."
ओबामा कहते हैं कि उनका भाषण शुरू होने में 10 मिनट रह गए थे और टाई तय नहीं हो पा रही थी. उन्होंने बताया, "मैंने पांच छह टाई खरीदी थीं और मिशेल को उनमें से एक भी पंसद नहीं आ रही थी. हम उन पर बहस कर रहे थे. अचानक किसी ने गिब्स की टाई की ओर संकेत किया."
गिब्स को सबके सामने टाई सौंपते हुए ओबामा ने कहा, "ये वही टाई है जो गिब्स ने उतारकर मुझे दी थी. मुझे उन पर (गिब्स) पर गर्व है."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ